Hindi

मिमी चक्रवर्ती की 10 साड़ी लुक्स, एक में तो बिना ब्लाउज बरपा रही कहर

Hindi

मिमी ने टीएमसी से दिया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ममता बनर्जी को उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा है।

Image credits: Instagram
Hindi

फैशनिस्टा है मिमी

मिमी चक्रवर्ती बेहतरीन अभिनेत्री के साथ-साथ फैशनिस्टा भी हैं। एथनिक ड्रेस में वो कमाल की लगती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी में मिमी

मिमी चक्रवर्ती के वार्डरोब में एक से बढ़कर एक साड़िया हैं। सीक्वेंस साड़ी में वो गॉर्जियस लुक दे रही हैं। स्लीव्स लेस ब्लाउज के साथ उन्होंने ब्लू-व्हाइट साड़ी को कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन टिशू साड़ी

बेहतरीन फिनिशिंग वाली गोल्डन टिशू साड़ी में मिमी अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का ब्रालेट डीप नेक ब्लाउज जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड कांजीवरम साड़ी

रेड गोल्डन मिक्स कांजीवरम साड़ी में मिमी सुंदरता की मूर्ती लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी लुक्स को पूरा करने के लिए गोल्ड का चोकर और झुमका पहना है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक लाइनिंग साड़ी

पिंक कलर के लाइनिंग साड़ी पर रैंडमली सिल्वर सीक्वेंस वर्क किया गया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्रालेट ब्लाुज पहना है और बालों को वेबी लुक देते हुए ओपन रखा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

नेट की साड़ी

गोल्डन सीक्वेंस, पाइप और स्टोन से सजी नेट की साड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही है।  स्लीव्स लेस ब्लाउज और ग्लोसी मेकअप से उन्होंने लुक पूरा किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक व्हाइट सैटिन साड़ी

सिंपल और सोबर लुक पाने के लिए आप मिमी के इस साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं। पिंक और व्हाइट कलर को जोड़कर इस साड़ी को बनाया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी विदाउट ब्लाउज

मिमी का यह साड़ी लुक काफी बोल्ड है। बिना ब्लाउज के इस साड़ी को खूबसूरत तरीके से पहना गया है। एक्ट्रेस ने गले में गोल्ड नेकलेस और मैरुन चूड़ी पहनकर लुक को अलग लेबल पर ले गईं है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू सिल्क साड़ी

सिल्वर बॉर्डर से सजे ब्लू साड़ी में मिमी पोस्टर लुक दे रही हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज और गोल्ड ज्वेलरी से उन्होंने खुद को स्टाइल किया है। 

Image credits: Instagram

ना साड़ी ना लहंगा, रिसेप्शन में ब्राइड के लिए परफेक्ट है ये 8 हैवी सूट

भागी-भागी फिरेगी छिपकली! घर में लगाकर तो देखें ये 6 सुंदर Plants

फागुन में पहने ये 8 फ्लोरल प्रिंट साड़ी, 1K में रीक्रिएट होगा लुक

March 2024 में घूमने के लिए बेहतरीन 7 शहर, खिली-खिली हो जाएगी सूरत