ना साड़ी ना लहंगा, रिसेप्शन में ब्राइड के लिए परफेक्ट है ये 8 हैवी सूट
Other Lifestyle Feb 16 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
पिंक कलर अनारकली सूट
पिंक कलर अनारकली सूट लहंगा को लुक वाइज फेल करता दिख रहा है। सिल्वर प्रिटेंड इस खूबसूरत सूट को पहनकर आप अपनी रिसेप्शन में शामिल हो सकती हैं। इसके साथ गोल्ड या डायमंड ज्वेलरी जोड़ें।
Image credits: Instagram
Hindi
स्टोन वर्क अनारकली सूट
घेरे वाला स्टोन वर्क अनारकली सूट रिसेप्शन पार्टी के लिए परफेक्ट ड्रेस बन सकती है।मैचिंग दुपट्टा और मिनिमल मेकअप इसके साथ रखें। डायमंड नेकपीस, ईयरिंग्स और मांग टीका इसके साथ जोड़ें।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन अनारकली सूट
रिसेप्शन पार्टी में गोल्डन अनारकली सूट आपको गॉर्जियस लुक दे सकता है। गोल्डन मांग टीका और बिंदी को इसके साथ जोड़ें। लहंगा और साड़ी की जगह इस तरह का आउटफिट एक नया ट्रेंड सेट करेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी शरारा सेट
रिसेप्शन में साड़ी - लहंगा पहनने का चेन आप इस तरह की हैवी शरारा सेट पहनकर तोड़ सकती हैं। रेड कलर के शरारा पर खूबसूरत जरी वर्क किया गया है। आप अपने पसंद के अनुसार गहने चुन सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मल्टी कलर अनारकली सूट
फुल स्लीव्स मल्टी कलर अनारकली सूट काफी सुंदर लग रहा है।एलिगेंट लुक के लिए आप अपने रिसेप्शन में इस तरह का आउटफिट चुन सकती हैं। लेकिन ब्लैक की जगह कोई और कलर चुनें।
Image credits: Instagram
Hindi
स्ट्रेट लॉन्ग कुर्ता विद शरारा पैंट
गोल्डन वर्क से सजा ये रेड आउटफिट बहुत ही गॉर्जियस लुक दे रहा है। इसके साथ रेड और ऑरेंज दुपट्टा का चुनाव और भी इसके लुक में चार-चांद लगा रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
सिल्वर जरी वर्क रेड ड्रेस
इस ड्रेस के बारे में आपका क्या ख्याला है। हैवी सिल्वर वर्क से सजा ये रेड ड्रेस है ना कमाल का है। इसे रिसेप्शन में पहनकर लहंगा और साड़ी का ट्रेंड बदल सकती हैं।