Hindi

'लगन लखवानु' में राधिका मर्चेंट ने पहना पेस्टल लहंगा और 'नौ लखा हार'

Hindi

लगन लखवानु सेरेमनी शुरू

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले का उत्सव शुरू हो गया है। गुजराती फंक्शन 'लगन लखवानु' सेरेमनी में राधिका मर्चेंट के घर पर हुआ।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट का सामने आया लुक

'लगन लखवानु' में राधिका मर्चेंट ने डिजाइनर अनामिका खन्ना का पेस्टल ब्लू-टोन्ड लहंगा चुना। इसके साथ उन्होंने फ्लोरल गुलाबी चोली पहनी थी। मैचिंग दुपट्टे को साड़ी स्टाइल में पहना था।

Image credits: Instagram
Hindi

करोड़ों के गहने से सजी थी राधिका

राधिका मर्चेंट ने थी लेयर डायमंड नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स, मांग टीका और डायमंड ब्रेसलेट से लुक को पूरा किया था। करोड़ों के गहने और पेस्टल लहंगा में वो बहुत ही प्यारी लग रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिनिमल मेकअप रखा

राधिका ने दोपहर के फंक्शन के लिए मेकअप को मिनिमम रखा। सॉफ्ट पिंक चिक, ग्लोसी लिप, काजल और रेड बिंदी के साथ उन्होंने मेकअप लुक को पूरा किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या होता है लगन लखवानु

लगन लखवानु गुजराती रस्म है।इसके तहत भगवान को विवाह का निमंत्रण दिया जाता है जिसे कंकोत्री कहा जाता है। इसमें विवाहित होने वाले जोड़े और उनके परिवारों के लिए आशीर्वाद मांगा जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

अंबानी फैमिली का धर्म से लगाव

नीता अंबानी और उनका पूरा परिवार काफी धार्मिक है। अनंत और राधिका मर्चेंट भी उन तमाम परंपराओं का पालन करते हैं जो उनके माता-पिता से उन्हें मिला है।

Image credits: Getty
Hindi

मंदिर में हुई थी सगाई

29 दिसंबर, 2022 को, राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में एक अंतरंग समारोह में राधिका और अनंत का रोका हुआ। इस दौरान भी वो काफी खूबसूरत लग रही थीं।

Image credits: instagram
Hindi

बचपन के दोस्त है राधिका अनंत

अनंत और राधिका बचपन के दोस्त है। हालांकि, उनके डेटिंग की खबरें 2018 में फैलनी शुरू हुईं, जब दोनों की पहली तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई थी।

Image credits: instagram

जिम में एक्सरसाइज की नहीं पड़ेगी जरूरत अगर घर में कर लिए ये 8 काम

पड़ोसन भी करेगी आपको कॉपी, जब पहनेंगी दीपिका कक्कड़ सी 8 सलवार-सूट

भैया की वेडिंग में ट्राई करें ये 10 राजवाड़ी सलवार सूट

किचन में मौजूद 5 चीजों का करें यूज,फूलों से लदा रहेगा गुलाब का पौधा