Hindi

भैया की वेडिंग में ट्राई करें ये 10 राजवाड़ी सलवार सूट

Hindi

डार्क पर्पल राजवाड़ी सूट

पर्पल कलर के फुल स्लीव्स सूट पर गोल्डन सितारों का खूबसूरत काम किया गया है। शमिता शेट्टी इस सूट में रॉयल लुक दे रही हैं। वेडिंग अटेंड करने के लिए यह सूट परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल ब्लू अनारकली सूट

दिव्यांका त्रिपाठी गोल्डन जरी और सीक्वेंस वर्क वाले अनारकली सूट में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। ब्लू दुपट्टे के बॉर्डर पर गोल्डन गोटा लगाया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिच कलर का अनारकली सूट

फुल स्लीव्स अनारकली सूट में करिश्मा महारानी लग रही हैं। सूट का बॉटम जहां प्लेन है वहीं अपर पार्ट में खूबसूरत जरी और सीक्वेंस वर्क किया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

येलो टू लेयर अनारकली सूट

येलो कलर के टू लेयर अनारकली सूट रॉयल लुक दे रहा है।सूट के नीचे साटन फैब्रिक दिया गया है और हैवी वर्क वाला ट्रांसेपेरेंट कपड़ा लगाया गया है।शादी में इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्राउन गोल्डन वर्क सूट

दीया मिर्जा राजवाड़ी ब्राउन कलर के सूट में एलिगेंट लुक दे रही हैं। सूट पर गोल्डन सीक्वेंस और जरी वर्क किया गया है। दुपट्टा पर गोल्डन फर लगाया गया है। जो काफी प्यारा लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

डबल लेयर अनारकली सूट

डबल लेयर येलो अनारकली सूट काफी प्यारा लुक क्रिएट कर रहा है। सूट के नीचे और दुपट्टे पर चौड़ी पट्टी वाला गोल्डन लेस लगाया गया है। मेहंदी सेरेमनी में आप इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड कलर का अनारकली सूट

रेड कलर के अनारकली सूट वेडिंग के लिए परफेक्ट है। सूट पर काफी प्यारा रेशमी धागों का काम किया या है। कहीं-कहीं पर सितारा लगाया गया है। ऐश्वर्या की तरह आप भी रॉयल लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन सूट

विद्या बालन का यह अनारकली सूट बहुत प्यारा है। सिंपल और सोबर लगना है तो फिर  आप इस तरह का हल्का सूट कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर अनारकली सूट

मिरर और जरीवर्क से सजे सूट में शिवांगी जोशी बहुत ही प्यारी लग रही हैं। वेडिंग सीजन में आप इस तरह के सूट को भी कैरी करके महफिल लूट सकती हैं। लहंगे का आप्शन इस तरह का सूट बन सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

अंगरखा अनारकली सूट

अंगरखा स्टाइल में बने इस अनारकली सूट को भी भाई की वेडिंग में आप पहन सकती हैं। इस तरह का सूट ना सिर्फ कंफर्टेबल लुक देता है बल्कि बजट में इसे खरीद भी सकती हैं। 

Image credits: instagram

किचन में मौजूद 5 चीजों का करें यूज,फूलों से लदा रहेगा गुलाब का पौधा

हर सीजन के लिए बेस्ट है Athiya Shetty की ये 10 ड्रेस

2024 में राज करेंगे ये फैशन, लिप कलर से लेकर हेयर स्टाइल पर करें गौर

PCOD-डायबिटीज-BP, इसके बाद भी 41 साल की महिला ने कम किया 17 किलो वजन