Hindi

2024 में राज करेंगे ये फैशन, लिप कलर से लेकर हेयर स्टाइल पर करें गौर

Hindi

रेड लिप

न्यूड लिपस्टिक की जगह इस साल रेड लिप जगह ले रहा है। बोल्ड रेड लिपस्टिक लगाने से एक अलग आत्मविश्वास और उत्साह पर्सनालिटी में जुड़ता है।

Image credits: Instagram
Hindi

इन ड्रेस पर लगाएं रेड लिपस्टिक

रेड लिपस्टिक लगाते वक्त ड्रेस का ख्याल रखिएगा। ब्लैक कलर के ड्रेस पर रेड लिपस्टिक काफी खूबसूरत लगता है। आप चाहें तो व्हाइट टच भी इसमें जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मेटैलिक आईलाइनर

इस साल मेटैलिक आइनाइर ट्रेंड में रहने वाला है। रेड कारपेट पर ज्यादातर मशहूर हस्तियों को आप ग्लोइंग आइज में देखेंगी। मेटैलिक आईलाइनर लगाकर आप भी बोल्ड लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इन आइलाइनर का करें उपयोग

आप गोल्ड, सिल्वर या कॉपर आइलाइनर का प्रयोग रात की पार्टी के लिए कर सकती हैं। दिन के समय के लिए आप पिंक या सॉफ्ट मेटैलिक कलर चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक ड्रेस भी रहेगा ट्रेंड में

साल 2024 में बोल्ड लिप के साथ-साथ ब्लैक ड्रेस ज्यादा ट्रेंड में रहने वाली है। ज्यादातर फेमस हस्तियां आपको ब्लैक ड्रेस में दिखेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

Wave हेयर

बड़े कर्ल में किए गए खुले बालों इस साल लड़कियों पर दिखने वाले हैं। आप चाहें तो चेहरे को फ्रेम करते हुए बालों का ऊंचा बन भी बना सकती हैं जो इस साल ट्रेंड में रहेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरोरा नेल्स

खूबसूरत झिलमिलाहट से प्रेरित ऑरोरा नेल्स इस साल ट्रेंड में रहने वाला है। कई तरह के शेड्स में यह मौजूद है जो यंग गर्ल कि पहली पसंद बन रही है।

Image credits: Instagram

PCOD-डायबिटीज-BP, इसके बाद भी 41 साल की महिला ने कम किया 17 किलो वजन

शिवरात्रि पर शंकर की भक्ति में है रंगना? पहनें हिना खान जैसे 7 सूट

बनारसी साड़ी को इन 6 तरह से करें स्टाइल, पड़ोसन भी बोलेगी Wow

बनारसी साड़ी में बंगाली तड़का! Anupama से सीखें मॉडर्न स्टाइल का तरीका