2024 में राज करेंगे ये फैशन, लिप कलर से लेकर हेयर स्टाइल पर करें गौर
Other Lifestyle Feb 15 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
रेड लिप
न्यूड लिपस्टिक की जगह इस साल रेड लिप जगह ले रहा है। बोल्ड रेड लिपस्टिक लगाने से एक अलग आत्मविश्वास और उत्साह पर्सनालिटी में जुड़ता है।
Image credits: Instagram
Hindi
इन ड्रेस पर लगाएं रेड लिपस्टिक
रेड लिपस्टिक लगाते वक्त ड्रेस का ख्याल रखिएगा। ब्लैक कलर के ड्रेस पर रेड लिपस्टिक काफी खूबसूरत लगता है। आप चाहें तो व्हाइट टच भी इसमें जोड़ सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मेटैलिक आईलाइनर
इस साल मेटैलिक आइनाइर ट्रेंड में रहने वाला है। रेड कारपेट पर ज्यादातर मशहूर हस्तियों को आप ग्लोइंग आइज में देखेंगी। मेटैलिक आईलाइनर लगाकर आप भी बोल्ड लुक पा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
इन आइलाइनर का करें उपयोग
आप गोल्ड, सिल्वर या कॉपर आइलाइनर का प्रयोग रात की पार्टी के लिए कर सकती हैं। दिन के समय के लिए आप पिंक या सॉफ्ट मेटैलिक कलर चुनें।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक ड्रेस भी रहेगा ट्रेंड में
साल 2024 में बोल्ड लिप के साथ-साथ ब्लैक ड्रेस ज्यादा ट्रेंड में रहने वाली है। ज्यादातर फेमस हस्तियां आपको ब्लैक ड्रेस में दिखेंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
Wave हेयर
बड़े कर्ल में किए गए खुले बालों इस साल लड़कियों पर दिखने वाले हैं। आप चाहें तो चेहरे को फ्रेम करते हुए बालों का ऊंचा बन भी बना सकती हैं जो इस साल ट्रेंड में रहेंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑरोरा नेल्स
खूबसूरत झिलमिलाहट से प्रेरित ऑरोरा नेल्स इस साल ट्रेंड में रहने वाला है। कई तरह के शेड्स में यह मौजूद है जो यंग गर्ल कि पहली पसंद बन रही है।