Hindi

बनारसी साड़ी को इन 6 तरह से करें स्टाइल, पड़ोसन भी बोलेगी Wow

Hindi

बनारसी साड़ी में झलकती है परंपरा

बनारसी साड़ी का औरा  ही अलग है। इसे पहनने के बाद महिला ना सिर्फ खूबसूरत लगती है बल्कि हमारी संस्कृति भी उसमें झलकती है। यहां दिखाएंगे बनारसी साड़ी ड्रेंप करने के छह तरीके।

Image credits: Instagram
Hindi

ओपन पल्लू

कंगना रनौत ने बनारसी साड़ी को खूबसूरत तरीके से ड्रेप किया है। उन्होंने आकर्षक प्लेट बनाते हुए पल्लू को सीधा रखा है और उसे ओपन किया है। इस तरह से साड़ी पहनना आसान होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

उल्टा पल्लू

बनारसी साड़ी पहनने का ट्रेडिशनल स्टाइल यही होता है। उल्ला पल्लू करके उसे ड्रेप किया जाता है। पारंपरिक लुक के लिए आप इस तरह से बनारसी साड़ी पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

सीधा पल्लू में थोड़ा सा ट्विस्ट जोड़े

अगर आप बनारसी साड़ी को थोड़ा सा यूनिक लुक देना चाहती हैं। तो फिर सीधा पल्लू को आगे से नहीं बल्की पीछे से लें। फिर इसमें प्लेट बनाकर पीन लगा लें। 

Image credits: pinterest
Hindi

उल्टा पल्लू हाफ ओपन

बनारसी साड़ी को आप इस तरह  भी पहनकर खूबसूरत दुल्हनिया लग सकती हैं। उल्टा पल्लू करें। फिर प्लेट बनाकर एक हिस्से को दूसरी ओर कमर में टक कर लें। 

Image credits: pinterest
Hindi

शॉर्ट पल्लू

इस तस्वीर में साड़ी का पल्लू की लंबाई पीछे से कम रखी गई है। आगे इसका लेंथ बढ़ाकर एक अलग लुक क्रिएट किया गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

टू साइड पल्लू

बनारसी साड़ी को आप इस तरह भी ड्रेप कर सकती हैं। दोनों तरफ से आप पल्लू बना सकती हैं। हालांकि इसके लिए आपको प्रोफेशनल की मदद लेनी होगी। 

Image Credits: pinterest