Hindi

प्यार के बाद शुरू होगा नफरत का वीक- देखें Anti-Valentine's List

Hindi

स्लैप डे

वैलेंटाइन डे के दूसरे दिन 15 फरवरी को स्लैप डे मनाया जाता है। इसका मतलब यह नहीं कि आप अपने एक्स को थप्पड़ मारे, बल्कि इस दिन अपनी सभी बची हुई भावनाओं को थप्पड़ मार के आगे बढ़ें।

Image credits: freepik
Hindi

किक डे

16 फरवरी को किक डे मनाया जाता है। इस दिन आप अपने जीवन की सभी नेगेटिविटी को दूर भगाने के लिए इसे एक किक मार के आगे बढ़े और मौज मस्ती से अपनी लाइफ बिताएं।

Image credits: freepik
Hindi

परफ्यूम डे

एंटी वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन परफ्यूम डे मनाया जाता है। इस दिन आप खुद के लिए समय निकालें। अपने लिए परफ्यूम खरीदे या अपने दोस्तों को गिफ्ट करें।

Image credits: freepik
Hindi

फ्लर्ट डे

18 फरवरी को फ्लर्ट डे मनाया जाता है। प्रपोज डे पर अगर आप अपनी फिलिंग्स को एक्सप्रेस नहीं कर पाए, तो फ्लर्ट डे पर अपने क्रश को यह बता सकते हैं कि आपको उन पर क्रश है।

Image credits: freepik
Hindi

कन्फेशन डे

19 फरवरी को कन्फेशन डे मनाया जाता है। ऐसे में आप अपनी भावनाओं को खुलकर बता सकते हैं या आपसे कोई गलती हुई है तो उसे स्वीकार करके माफी मांगने का ये अच्छा दिन है।

Image credits: freepik
Hindi

मिसिंग डे

अपने बिछड़े दोस्तों, परिवार और एक्स बॉयफ्रेंड को याद करने के लिए मिसिंग डे एक बढ़िया दिन है। आप सच्चे दिल से अपने चाहने वालों को बताएं कि आप उन्हें कितना याद करते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

ब्रेकअप डे

21 फरवरी को ब्रेकअप डे मनाया जाता है। इस दिन आप ब्रेकअप तो कर ही सकते हैं। साथ ही आप ब्रेकअप से मूव ऑन करके अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं।

Image credits: freepik

Priyanka Chopra के 10 मोटिवेशनल कोट्स, सपने को पूरा करने में करेगी मदद

सरस्वती मां हो जाएंगी नाराज! भूलकर भी बसंत पंचमी पर न चढ़ाएं ये फूल

Hina Khan के 8 हेयरस्टाइल, इंडियन+वेस्टर्न ड्रेस के लिए है परफेक्ट

ब्लैक साड़ी में दिखना है क्लासी और एलिगेंट, तो इन डिजाइंस को चुनें