Hindi

सरस्वती मां हो जाएंगी नाराज! भूलकर भी बसंत पंचमी पर न चढ़ाएं ये फूल

Hindi

विद्यार्थियों के लिए खास वसंत पंचमी

विद्या की देवी माता सरस्वती की कृपा जिस व्यक्ति पर होती है। वसंत पंचमी का त्यौहार सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए बहुत खास है। 14 फरवरी को वसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

इस रंग के फूल माता को प्रिय

माता सरस्वती को सफेद और पीले रंग बहुत प्रिय है, ऐसे में आप उनके लिए पीला और सफेद रंग के फूल को चढ़ा सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

फूल चढ़ाने वक्त रखें ध्यान

सफेद और पीले रंग के आपको कई सारे फूल मिल जाएंगे, लेकिन फूल चढ़ाते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें कि फूल बासी या सूखे न हो, ताजे और शुद्ध फूल का ही पूजा में इस्तेमाल करें।

Image credits: social media
Hindi

सरस्वती मां पर चढ़ाएं ये फूल

सरस्वती पूजा के लिए आप सफेद और पीले रंग के कनेर, गुलाब, चांदनी और गेंदे के फूलों का उपयोग कर सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

गेंदे के फूलों की माला बनाएं

सर्दियों में गेंदे का फूल अच्छी मात्रा में मिल जाता है, तो आप पूजा और माला बनाने के लिए गेंदे के फूल का चुनाव कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

चंपा और चमेली का उपयोग

माता सरस्वती की पूजा के लिए आप चंपा और चमेली के फूलों का भी उपयोग कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

केतकी का फूल वर्जित

माता सरस्वती के पूजा में बहुत से लोग केतकी के फूलों का भी उपयोग करते हैं, आपको बता दें कि देवी-देवताओं की पूजा में केतकी का फूल वर्जित है।

Image credits: social media
Hindi

भूलकर भी ना चढ़ाएं ये फूल

भूल से भी माता सरस्वती की पूजा में केतकी के फूल का उपयोग न करें। केतकी के अलावा आप केसरिया या केसरइय्या के फूल का उपयोग कर सकते हैं।

Image Credits: social media