विद्या की देवी माता सरस्वती की कृपा जिस व्यक्ति पर होती है। वसंत पंचमी का त्यौहार सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए बहुत खास है। 14 फरवरी को वसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है।
माता सरस्वती को सफेद और पीले रंग बहुत प्रिय है, ऐसे में आप उनके लिए पीला और सफेद रंग के फूल को चढ़ा सकते हैं।
सफेद और पीले रंग के आपको कई सारे फूल मिल जाएंगे, लेकिन फूल चढ़ाते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें कि फूल बासी या सूखे न हो, ताजे और शुद्ध फूल का ही पूजा में इस्तेमाल करें।
सरस्वती पूजा के लिए आप सफेद और पीले रंग के कनेर, गुलाब, चांदनी और गेंदे के फूलों का उपयोग कर सकते हैं।
सर्दियों में गेंदे का फूल अच्छी मात्रा में मिल जाता है, तो आप पूजा और माला बनाने के लिए गेंदे के फूल का चुनाव कर सकते हैं।
माता सरस्वती की पूजा के लिए आप चंपा और चमेली के फूलों का भी उपयोग कर सकते हैं।
माता सरस्वती के पूजा में बहुत से लोग केतकी के फूलों का भी उपयोग करते हैं, आपको बता दें कि देवी-देवताओं की पूजा में केतकी का फूल वर्जित है।
भूल से भी माता सरस्वती की पूजा में केतकी के फूल का उपयोग न करें। केतकी के अलावा आप केसरिया या केसरइय्या के फूल का उपयोग कर सकते हैं।