बसंत पंचमी के मौके पर आप अपने घर पर मां सरस्वती की कोई मूर्ति या कोई तस्वीर लेकर आ सकते हैं। इसकी प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद आप इसे मंदिर में या पढ़ाई करने वाली जगह पर लगाएं।
सरस्वती पूजा के दौरान पीले फूल चढ़ाने का विशेष महत्व होता है। ऐसे में आप गेंदा या जैस्मिन जैसे फूल घर में ला सकते हैं या इन फूलों के पौधे को घर में लगा सकते हैं।
सरस्वती पूजा के दौरान आप पीले रंग की साड़ी या कोई अन्य वस्त्र खरीद कर मां सरस्वती को अर्पित करने के बाद खुद इसे पहन सकते हैं या किसी पंडित को दान कर सकते हैं।
सरस्वती पूजा के दौरान केसर और हल्दी से बने प्रसाद का भोग जरूर लगाया जाता है। आप इन मिठाइयों को घर पर बना सकते हैं या बाजार से लेकर आ सकते हैं।
मां सरस्वती का वाद्य यंत्र वीणा होता है। ऐसे में बसंत पंचमी के मौके पर आप वीणा, बांसुरी, तबला जैसे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट भी घर पर खरीद कर ला सकते हैं और इसे बजाना सीख सकते हैं।
देवी सरस्वती मां की कृपा पाने के लिए आप बसंत पंचमी के दिन नई कॉपी, किताब, पेन या कोई भी स्टेशनरी आइटम लाकर इसे सरस्वती मां के सामने रखें और फिर इसका पढ़ाई में इस्तेमाल करें।
मां सरस्वती का संबंध कला से भी होता है। आप बसंत पंचमी के मौके पर पेंट, ब्रश, कैनवास, स्केच बुक जैसी क्रिएटिव चीजें लाकर भी सरस्वती मां को अर्पित करके इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।