बसंत पंचमी पर सरस्वती मां देंगी बरकत, जब घर ले आएंगे ये 7 चीज
Other Lifestyle Feb 14 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
सरस्वती मां की प्रतिमा
बसंत पंचमी के मौके पर आप अपने घर पर मां सरस्वती की कोई मूर्ति या कोई तस्वीर लेकर आ सकते हैं। इसकी प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद आप इसे मंदिर में या पढ़ाई करने वाली जगह पर लगाएं।
Image credits: Freepik
Hindi
पीले फूल या पौधे
सरस्वती पूजा के दौरान पीले फूल चढ़ाने का विशेष महत्व होता है। ऐसे में आप गेंदा या जैस्मिन जैसे फूल घर में ला सकते हैं या इन फूलों के पौधे को घर में लगा सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
पीले वस्त्र
सरस्वती पूजा के दौरान आप पीले रंग की साड़ी या कोई अन्य वस्त्र खरीद कर मां सरस्वती को अर्पित करने के बाद खुद इसे पहन सकते हैं या किसी पंडित को दान कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
पीली मिठाई और प्रसाद
सरस्वती पूजा के दौरान केसर और हल्दी से बने प्रसाद का भोग जरूर लगाया जाता है। आप इन मिठाइयों को घर पर बना सकते हैं या बाजार से लेकर आ सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट
मां सरस्वती का वाद्य यंत्र वीणा होता है। ऐसे में बसंत पंचमी के मौके पर आप वीणा, बांसुरी, तबला जैसे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट भी घर पर खरीद कर ला सकते हैं और इसे बजाना सीख सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
किताबें या स्टेशनरी
देवी सरस्वती मां की कृपा पाने के लिए आप बसंत पंचमी के दिन नई कॉपी, किताब, पेन या कोई भी स्टेशनरी आइटम लाकर इसे सरस्वती मां के सामने रखें और फिर इसका पढ़ाई में इस्तेमाल करें।
Image credits: Freepik
Hindi
आर्ट और पेंटिंग मटेरियल
मां सरस्वती का संबंध कला से भी होता है। आप बसंत पंचमी के मौके पर पेंट, ब्रश, कैनवास, स्केच बुक जैसी क्रिएटिव चीजें लाकर भी सरस्वती मां को अर्पित करके इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।