Hindi

बसंत पंचमी पर सरस्वती मां देंगी बरकत, जब घर ले आएंगे ये 7 चीज

Hindi

सरस्वती मां की प्रतिमा

बसंत पंचमी के मौके पर आप अपने घर पर मां सरस्वती की कोई मूर्ति या कोई तस्वीर लेकर आ सकते हैं। इसकी प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद आप इसे मंदिर में या पढ़ाई करने वाली जगह पर लगाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

पीले फूल या पौधे

सरस्वती पूजा के दौरान पीले फूल चढ़ाने का विशेष महत्व होता है। ऐसे में आप गेंदा या जैस्मिन जैसे फूल घर में ला सकते हैं या इन फूलों के पौधे को घर में लगा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

पीले वस्त्र

सरस्वती पूजा के दौरान आप पीले रंग की साड़ी या कोई अन्य वस्त्र खरीद कर मां सरस्वती को अर्पित करने के बाद खुद इसे पहन सकते हैं या किसी पंडित को दान कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पीली मिठाई और प्रसाद

सरस्वती पूजा के दौरान केसर और हल्दी से बने प्रसाद का भोग जरूर लगाया जाता है। आप इन मिठाइयों को घर पर बना सकते हैं या बाजार से लेकर आ सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट

मां सरस्वती का वाद्य यंत्र वीणा होता है। ऐसे में बसंत पंचमी के मौके पर आप वीणा, बांसुरी, तबला जैसे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट भी घर पर खरीद कर ला सकते हैं और इसे बजाना सीख सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

किताबें या स्टेशनरी

देवी सरस्वती मां की कृपा पाने के लिए आप बसंत पंचमी के दिन नई कॉपी, किताब, पेन या कोई भी स्टेशनरी आइटम लाकर इसे सरस्वती मां के सामने रखें और फिर इसका पढ़ाई में इस्तेमाल करें।

Image credits: Freepik
Hindi

आर्ट और पेंटिंग मटेरियल

मां सरस्वती का संबंध कला से भी होता है। आप बसंत पंचमी के मौके पर पेंट, ब्रश, कैनवास, स्केच बुक जैसी क्रिएटिव चीजें लाकर भी सरस्वती मां को अर्पित करके इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: Freepik

लास्ट मोमेंट पर प्लान करना है वैलेंटाइन सरप्राइज तो ट्राई करें ये Idea

चमचमा उठेगा वैलेंटाइन स्टाइल! BF संग पहनकर निकलें 7 सीक्विन Outfits

बसंत पंचमी पर है सगाई? बिना एक मिनट गवाए चुनें हसीनाओं के 7 सोबर लहंगे

पार्टनर का वैलेंटाइन डे बनाएं और स्पेशल, उन्हें भेजें प्यार भरे मैसेज