एक अवॉर्ड फंक्शन के लिए मदालसा ने इस सीक्विन ड्रेस को पहना था। इसकी बोट नेकलाइन पूरे लुक की सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रही। इस गाउन में उनके कर्व्स जमकर फ्लॉन्ट हो रहे थे।
Image credits: instagram
Hindi
थाई स्लिट डिटेलिंग सीक्विन ड्रेस
करिश्मा की ये थाई स्लिट और कट आउट डिटेलिंग सीक्विन ड्रेस काफी ज्यादा बेस्ट फिगर फ्लॉन्टिंग है। ऐसी ड्रेस को पहनते वक्त आप न्यूड बेस के साथ स्मोकी आईज मेकअप जरूर ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
वाइन शेड सीक्विन ड्रेस
इस गाउन को करीना ने बहुत ही सिंपलिसिटी से कैरी किया है। अगर आप भी इस तरह के फुल मोनोक्रॉम लुक को रीक्रिएट करेंगी तो वाकई खूब जचेंगी। बालों को लाइट कर्ल करें।
Image credits: instagram
Hindi
थाई लेंथ मिनी सीक्विन ड्रेस
आलिया भट्ट ने सीक्विन ब्लैक ड्रेस चुनी है जो कि ब्रॉड शोल्डर वाली मिनी स्टाइल में है, जिसमें वह ग्लैमरस लग रही हैं। इस तरह की ड्रेस आप भी पार्टी स्टाइल के लिए सिलेक्ट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वन शोल्डर सीक्विन गाउन
वन शोल्डर स्लीव्स वाले इस सिल्वर सीक्विन ड्रेस में शिल्पा शेट्टी बहुत ज्यादा ही हॉट लग रही हैं। इस तरह के आउटफिट काफी बॉडी हगिंग होते हैं और ये आपकी हाइट को भी लंबा दिखाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बॉडीकोन स्टाइस सीक्विन ड्रेस
इस बॉडीकोन ड्रेस में जाह्नवी कमाल लग रही हैं, इस लुक को क्रिएट करते वक्त आप बस मैटलिक कलर शेड ध्यान से चुनें, क्योंकि ये आपकी स्किन टोन पर ऑड नहीं लगना चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
शॉर्ट स्ट्रैपी सीक्विन ड्रेस
गोल्डन कलर के इस शॉर्ट स्ट्रैपी ड्रेस में डीप वी नेकलाइन की डिटेलिंग के साथ कटरीना कैफ खूबसूरती की हद पार कर रही हैं। उन्होंने अपने पूरे मेकअप को गोल्डन टच दिया है।