Hindi

BF भी करेगा जी खोलकर तारीफ, जब वैलेंटाइन डेट पर पहनेंगी ये ड्रेस

Hindi

प्रिंटेड को-ओर्ड सेट

इन दिनों को-ओर्ड सेट सभी सिलेब्स के फेवरेट बने हैं। ऐसे में आप जेनिफर विंगेट की तरह प्रिंटेड को-ओर्ड पहन सकती हैं। उन्होंने ब्रालेट के ऊपर ओपन शर्ट कैरी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

कट आउट ड्रेस

वी-डे के मौके पर अगर आप नाइट पार्टी में जा रही हैं, तो आप इस तरीके की शिमरी कट आउट ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें डीप नेक के साथ कमर पर कट दिया हुआ है और यह हाई थाई स्लिट ड्रेस है।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल स्कर्ट

व्हाइट कलर के क्रॉप टॉप के साथ आप ऑरेंज कलर की इस तरह की रफल स्कर्ट पहन सकती हैं। इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार एडजस्ट करके छोटा या बड़ा भी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जेनिफर विंगेट का क्यूट लुक

आपके शॉर्ट हेयर है और आप वैलेंटाइन डे पर एकदम क्यूट और बबली लुक चाहती हैं, तो इस तरीके का फेदर वाला ट्यूब टॉप और पिंक कलर का ट्राउजर पहनकर एकदम क्यूट और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू पैंट सूट

ब्लू बेस में पिंक कलर के फ्लावर वाला पैंट सूट आपको बहुत स्टनिंग लुक दे सकता है। इसके अंदर आप सेम फेब्रिक की ब्रालेट पहने और ऊपर से ओवर साइज कोट पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

श्रग ड्रेस

वैलेंटाइन डे के मौके पर अगर आप किसी डे पार्टी में जा रही है, तो जेनिफर विंगेट की तरह इस तरह की मिनी शॉर्ट ड्रेस कैरी कर सकती हैं। उसके साथ प्रिंटेड लॉन्ग श्रग पहने।

Image credits: Instagram
Hindi

जेनिफर विंगेट की रेड ड्रेस

वैलेंटाइन डे के मौके पर रेड कलर पहनने का अपना अलग क्रेज होता है। ऐसे में आप जेनिफर विंगेट की तरह इस तरह की रेड लॉन्ग ड्रेस कैरी कर सकती हैं। ये आपको बहुत ही स्टनिंग लुक देगी।

Image credits: Instagram

V-Day पर लवर्स की बल्ले-बल्ले! प्लान करें 7 सबसे सस्ती इंटरनेशनल Trip

मेहंदी से लेकर बारात तक, पहनें रकुल प्रीत सिंह सी ये 8 लहंगा

चबी गर्ल्स पर एकदम क्यूट लगेंगे रश्मि देसाई के ये 8 बबली लुक्स

मिलेगा BF का अटेंशन , बस पहन लें रीम समीर शेख सी 10 ट्रेंडी ड्रेस