Hindi

चबी गर्ल्स पर एकदम क्यूट लगेंगे रश्मि देसाई के ये 8 बबली लुक्स

Hindi

ट्राई करें रश्मि देसाई का स्टनिंग लुक

अगर आप किसी पार्टी में जा रहे हैं और एकदम ग्लैमरस लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरह का न्यूड शेड क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहन सकती हैं। जिसके ऊपर ग्लिटरी वर्क किया हुआ है

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर टॉप और पैंट

रश्मि देसाई की तरह क्यूट और बबली लुक अपनाने के लिए आप इस तरीके का व्हाइट और येलो ऑफ शोल्डर टॉप पहन सकती है। इसके साथ ग्रीन कलर का पैंट पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

शेडेड पैंट सूट

इन दिनों पैंट सूट का चलन बहुत ज्यादा है। ऐसे में रश्मि देसाई की तरह आप ब्लू, रेड और येलो शेड में शर्ट और लूज पैंट कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कट आउट ड्रेस

अगर आप किसी नाइट पार्टी में जा रही हैं और अपने फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो रश्मि देसाई की तरह इस तरह की डीप नेक कट आउट लॉन्ग ड्रेस पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम शॉर्ट्स और ऑफ शोल्डर टॉप

रश्मि देसाई की तरह आप इस तरीके का शॉर्ट डिवाइडर स्कर्ट पहन सकती हैं। इसके साथ व्हाइट सैटिन में ऑफ शोल्डर टॉप पहन कर एकदम क्यूट और स्टनिंग लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड बॉडीकॉन ड्रेस

चबी गर्ल्स पर प्लेन ड्रेस की जगह इस तरह की प्रिंटेड ड्रेस अच्छी लगती है। ये उन्हें स्लिम लुक भी देती है। ऐसे में आप फुल स्लीव्स बॉडीकॉन ड्रेस कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लेदर ड्रेस करें ट्राई

किसी भी नाइट पार्टी में एकदम ग्लैमरस लुक अपनाने के लिए आप इस तरह की बॉडी फिटेड लेदर ड्रेस पहन सकती हैं। अगर आपका फिगर बल्की है, तो उसके अंदर बॉडी शेपर पहनें।

Image credits: Instagram

मिलेगा BF का अटेंशन , बस पहन लें रीम समीर शेख सी 10 ट्रेंडी ड्रेस

वैलेंटाइन डे पर लगेंगी वेलवेटी क्वीन, जरा ट्राई तो करें 8 Valvet Dress

लाइफटाइम Closet को बनाएगा खूबसूरत, Sanjana Sanghi सी 8 एथनिक ड्रेस

वैलेंटाइन देखते ही कहेगा Wow! पहनें Syra Yousuf से देसी पाकिस्तानी सूट