वैलेंटाइन देखते ही कहेगा Wow, पहनें Syra Yousuf से देसी पाकिस्तानी सूट
Other Lifestyle Feb 12 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
आइवरी शेड अनारकली
अनारकली डिजाइन लगभग हर तरह के फिगर पर खूब जचते हैं। इस तरीके का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 2,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
चौड़े घेर वाला कुर्ता विद शरारा
हैवी वर्क सूट हमेशा पसंद किए जाते हैं। आप सटल कलर कॉम्बिनेशन या फिर एवरग्रीन ब्लैक कलर में सूट पसंद कर सकती हैं। ऐसे हैवी वर्क वाले कलरफुल सूट शरारा कमाल लगते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लॉन्ग कमीज विद सलवार डिजाइन
लूज सलवार-सूट को आजकल काफी पसंद किया जाने लगा है। इस तरीके के सूट आप मार्केट से फैब्रिक लेकर भी बनवा सकती हैं। वहीं खरीदने पर ये लगभग 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
A-लाइन सूट विद पैंट
सोबर लुक पाने के लिए आप ऐसे A-लाइन सूट विद पैंट भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ आप हैवी चैन वाली झुमकी इयररिंग्स को पहनकर कुछ नया लुक पा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शॉर्ट कुर्ती विद शरारा
हैवी लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के चौड़े घेरे वाले शॉर्ट सूट को चुनकर उनके साथ शरारा पहनें। इस तरीके के पाकिस्तानी स्टाइल सूट आपको मार्केट में रेडीमेड मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
कलीदार सूट डिजाइन
फ्लोर लेंथ सूट को आप किसी शादी या ओकेजन के लिए पहन सकती हैं। ये आपको हैवी लुक देने में मदद करते हैं।इस तरीके के मिलते-जुलते सूट आपको रेडीमेड लगभग 3,000 रुपये तक में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
प्लाजो पैन्ट्स के साथ लॉन्ग सूट
आजकल प्लाजो पैन्ट्स काफी चलन में है। वहीं यह चौड़े घेरे वाला लूज सूट देखने में काफी स्टाइलिश लुक देता नजर आ रहा है। ऐसे सूट में आप लेस वर्क भी करा सकती हैं।