Hindi

'धरती के स्वर्ग' में लें सात फेरे, 5 हिल स्टेशन हैं सबसे बेस्ट

Hindi

5 डेस्टिनेशन वेडिंग प्लेस

अगर आप इस साल डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए 5 बेस्ट लोकेशन लेकर आए हैं।

Image credits: pexels
Hindi

नैनीताल

उत्तराखंड का नैनीताल भी सबसे अच्छी जगह है। अगर आप हिल स्टेशन पर शादी करना चाहते है, तो झीलों और हरियाली से घिरा ये हिल स्टेशन बेस्ट है।

Image credits: pexels
Hindi

शिमला

शिमला भारत की सबसे फेमस हिल स्टेशन में से एक है। प्राकृतिक सुंदरता के लिए ये बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग लोकेशन हो सकती है। 

Image credits: pexels
Hindi

ऊटी

नीलगिरि पहाड़ियों की शांत सुंदरता के बीच आप तमिलनाडु के ऊटी हिल स्टेशन को भी चुन सकते हैं। यह शादी के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

Image credits: pexels
Hindi

मसूरी

हरे-भरे पहाड़ों के बीच बसा मसूरी, शादी की तैयारियों के लिए सबसे बेस्ट जगह है। यहां कई फेमस रिजॉर्ट हैं, जिनको आप बुक कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग भी इसी लिस्ट का हिस्सा है। यहां शांत पहाड़ों के बीच आप शादी की रस्में कर सकते हैं। ये शहर कपल्स से हनीमून की पसंदीदा लोकेशन में से एक है।

Image credits: pexels

Happy Hug day 2024: जादू की झप्पी से ज्यादा पावरफुल है ये हग डे विशेज

दुल्हन लगेगी रॉयल राजकुमारी! अभी से खरीदकर रख लें 7 नथ डिजाइन

Valentine पर आलिया की तरह ग्लो करेगी स्किन, ट्राई तो करें 6 फेस मास्क

अपने वैलेंटाइन्स को दें ये खास बुक्स और शेयर करें फीलिंग्स