Hindi

Happy Hug day 2024: जादू की झप्पी से ज्यादा पावरफुल है ये हग डे विशेज

Hindi

हग डे 2024

इस हग डे पर, आइए एक-दूसरे को अपने पूरे प्यार और जोश के साथ गले लगाएं। हैप्पी हग डे, माय डियर।

Image credits: adobe stock
Hindi

हैप्पी हग डे

मुझे बाहों में बिखर जाने दो, अपनी खुशनुमा सांसों से महक जाने दो, दिल मचलता है और सांस रुकती है, अब तो सीने में आज मुझे उतर आने दो।

Image credits: adobe stock
Hindi

हग डे विशेज

छुपा लूं इस तरह तुझे अपनी बाहों में, कि हवा भी गुजरने की इजाजत मांगे, हो जाऊं इतना मदहोश तेरे इश्क में, कि होश भी आने की इजाजत मांगे।

Image credits: adobe stock
Hindi

हग डे विशेज इन हिंदी

हमें फिर सुहाना नजारा मिला है, क्योंकि जिंदगी में साथ आपका मिला हैं, अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नहीं रही, क्योंकि हमें अब आपकी बाहों का सहारा मिला है।

Image credits: adobe stock
Hindi

हग डे फेसबुक स्टेटस

बातों बातों में दिल ले जाते हो, देखते हो इस तरह जान ले जाते हो, अपनी अदाओं से दिल को धड़काते हो, लेकर बाहों में तुम सारा जहां भुलाते हो।

Image credits: adobe stock
Hindi

हग डे व्हाट्सएप स्टेटस

जानती हो, किसे कहते है, जन्नत में घूमना, तुझे बाहों में भर के तेरे माथे को चूमना।

Image credits: adobe stock
Hindi

हग डे इमेजेस

तेरी बाहों के आगोश में चैन की नींद सो जाऊंगी मैं, कुछ इस तरह से एक रोज सनम तेरी हो जाऊंगी मैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

हग डे शायरी

तमन्ना थी तुम भी अपनी बात करो, रातों को जाग के मेरे साथ रात करो। सवालों का सिलसिला ऐसे चलता रहा कि बस बांहों में आकर पूरी कायनात करो।

Image credits: adobe stock
Hindi

हग डे कोट्स

ये ठंडी हवाएं कह रही है तुझे सीने से लगा लूं, छुप जाऊं आपकी बाहों में और पूरी दुनिया को भुला दूं।

Image credits: adobe stock
Hindi

हग डे कोट्स इन हिंदी

मौका भी है मौसम भी है, हुस्न तेरा बेताब भी है आ करीब सीने से लगा लें गले मिल सारे गम भुला दें।

Image credits: adobe stock

दुल्हन लगेगी रॉयल राजकुमारी! अभी से खरीदकर रख लें 7 नथ डिजाइन

Valentine पर आलिया की तरह ग्लो करेगी स्किन, ट्राई तो करें 6 फेस मास्क

अपने वैलेंटाइन्स को दें ये खास बुक्स और शेयर करें फीलिंग्स

प्रीता के 10 साड़ी-ब्लाउज डिजाइन, आपके लुक को बना देंगे सुंदर+संस्कारी