इस हग डे पर, आइए एक-दूसरे को अपने पूरे प्यार और जोश के साथ गले लगाएं। हैप्पी हग डे, माय डियर।
मुझे बाहों में बिखर जाने दो, अपनी खुशनुमा सांसों से महक जाने दो, दिल मचलता है और सांस रुकती है, अब तो सीने में आज मुझे उतर आने दो।
छुपा लूं इस तरह तुझे अपनी बाहों में, कि हवा भी गुजरने की इजाजत मांगे, हो जाऊं इतना मदहोश तेरे इश्क में, कि होश भी आने की इजाजत मांगे।
हमें फिर सुहाना नजारा मिला है, क्योंकि जिंदगी में साथ आपका मिला हैं, अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नहीं रही, क्योंकि हमें अब आपकी बाहों का सहारा मिला है।
बातों बातों में दिल ले जाते हो, देखते हो इस तरह जान ले जाते हो, अपनी अदाओं से दिल को धड़काते हो, लेकर बाहों में तुम सारा जहां भुलाते हो।
जानती हो, किसे कहते है, जन्नत में घूमना, तुझे बाहों में भर के तेरे माथे को चूमना।
तेरी बाहों के आगोश में चैन की नींद सो जाऊंगी मैं, कुछ इस तरह से एक रोज सनम तेरी हो जाऊंगी मैं।
तमन्ना थी तुम भी अपनी बात करो, रातों को जाग के मेरे साथ रात करो। सवालों का सिलसिला ऐसे चलता रहा कि बस बांहों में आकर पूरी कायनात करो।
ये ठंडी हवाएं कह रही है तुझे सीने से लगा लूं, छुप जाऊं आपकी बाहों में और पूरी दुनिया को भुला दूं।
मौका भी है मौसम भी है, हुस्न तेरा बेताब भी है आ करीब सीने से लगा लें गले मिल सारे गम भुला दें।
दुल्हन लगेगी रॉयल राजकुमारी! अभी से खरीदकर रख लें 7 नथ डिजाइन
Valentine पर आलिया की तरह ग्लो करेगी स्किन, ट्राई तो करें 6 फेस मास्क
अपने वैलेंटाइन्स को दें ये खास बुक्स और शेयर करें फीलिंग्स
प्रीता के 10 साड़ी-ब्लाउज डिजाइन, आपके लुक को बना देंगे सुंदर+संस्कारी