Other Lifestyle

अपने वैलेंटाइन्स को दें ये खास बुक्स और शेयर करें फीलिंग्स

Image credits: social media

'द रीजन इस यू'

लेखिका निकिता सिंह की किताब ये दो डॉक्टरों की प्रेम कहानी है जो मेडिकल रेजीडेंसी के दौरान मिलते हैं। ये उन लोगों के लिए प्रेरक कहानी है जो इस दिन की इंपॉर्टेंस फील करते हैं।

Image credits: social media

लव इस ऑलवेज राइट

लव और लाइफ को लेकर एक स्ट्रेटफॉर्वर्ड टॉपिक को इस बुक में समझाया गया है। प्रॉमिस डे पर यह खास बुक आप अपने लव वन को गिफ्ट कर सकते हैं। 

Image credits: social media

'आई ओव यू वन'

'आई ओव यू वन' दो अजननी ‘फिक्सी और सेब’ की प्रेम कहानी है जो एक कॉफी शॉप में अचानक मिलते हैं। दोनों एक-दूसरे की कई बार मदद करते हैं। सोफी किन्सेला की ये बुक सभी को पढ़नी चाहिए।

Image credits: social media

'लव अंडरस्टुड'

'लव अंडरस्टुड' लॉरा मुका की ऐसी किताब है जो साइकोलॉजी, फिलोसिफिकली ये समझाती है कि हम क्यो, कब और कैसे प्रेम होता है।

Image credits: social media

'द देसी गाइड टू डेटिंग'

इरा त्रिवेदी और सचिन भाटिया की ये बुक काफी पसंद की गई है। इसमें अपनी डेट को स्पेशल रिलेशिप में कैसे बदलें इसे लेकर कई सारे हिन्ट्स दिए गए हैं। 

Image credits: social media

'शी स्वाइप्ड राइट इनटू माई हार्ट'

सुदीप नागरकर की किताब सामान्य प्रेम कहानी से काफी अलग है। यह प्यार और दोस्ती की ताकत को दर्शाती है। 

Image credits: social media