Hindi

पति को बना लें दीवाना! वैलेंटाइन डे पर पहनें ऐसे-ऐसे ब्लाउज

Hindi

स्लीवलेस ब्रालेट ब्लाउज

आप साड़ी के साथ इस तरह के ब्रालेट ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। इस तरह के स्लीवलेस ब्लाउज हर साड़ी लुक में खिल उठेंगे और ये सबको आपका दीवाना बना देंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंगल स्ट्रैप ब्लाउज

अपने इंडियन लुक को वेस्टर्न का तड़का देने के लिए आप इस तरह के सिंगल स्ट्रैप ब्लाउज को भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

लाइट शेड कलर की साड़ी के साथ आप मैचिंग का हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। इस तरह का लुक आपको हॉट दिखाएगा।

Image credits: social media
Hindi

ऑफ शोल्डर एंड डबल स्ट्रैप ब्लाउज

यह सिंपल साड़ी को भी बहुत ही एलिगेंट लुक देता है और आजकल इसकी डिमांड काफी है। इस तरह का ऑफ शोल्डर एंड डबल स्ट्रैप ब्लाउज आप बनवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्लंजिंग सेसी ब्लाउज डिजाइन

अगर आप भी अपने साड़ी या फिर लहंगे लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो आप तेजस्वी के इस प्लंजिंग सेसी ब्लाउज डिजाइन को कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नूडल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन

आप साड़ी और लहंगे के साथ इस तरह के नूडल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन को कैरी कर सकती हैं। काजोल का हर लुक फैंस को उनका दीवाना बना देता है, आप इसे एथनिक लुक के लिए रीक्रिएट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज

वी नेक ब्लाउज के गले का आकर वी शेप में होता है। इस ब्लाउज को आप हाफ स्लीव या फुल स्लीव किसी भी तरीके से सिलवा कर पहन सकती हैं।

Image credits: social media

वादा कर लें साजना- promise day पर अपने पार्टनर को करें विश

ननद-भाभी में बना रहेगा लव! Gift करके तो देखें रश्मि देसाई जैसे 7 सूट

मिनी स्विट्जरलैंड भी यहां, Uttarakhand के इन प्लेस के आगे विदेश फेल!

लाल मैक्सी ड्रेस में पाना है BF का अटेंशन? तो खर्च करने होंगे इतने लाख