वादा कर लें सजना- promise day पर अपने पार्टनर को करें विश
Other Lifestyle Feb 11 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:adobe stock
Hindi
हैप्पी प्रॉमिस डे
इस प्रॉमिस डे पर, मैं हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहने, आपका सपोर्ट करने और आपसे बिना शर्त प्यार करने का वादा करता हूं। हैप्पी प्रॉमिस डे!
Image credits: adobe stock
Hindi
हैप्पी प्रॉमिस डे विशेज
आपको प्यार, विश्वास और वादों से भरे प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं जो हमारे बंधन को मजबूत करते हैं। मैं आपसे और हमारे रिश्ते को हमेशा संजोकर रखने का वादा करता हूं।
Image credits: freepik
Hindi
हैप्पी प्रॉमिस डे विशेज इन हिंदी
वादा करो कि हाथ छुड़ाकर न जाओगे, वादा करो कि सात जनम तक रहेगा इश्क।
Image credits: adobe stock
Hindi
प्रॉमिस डे बधाई संदेश
आवारा बादल बनकर तेरी छत पर आऊंगा, बिजलियों के साथ गरज के अपने इश्क का इजहार करूंगा। हैप्पी प्रॉमिस डे।
Image credits: adobe stock
Hindi
प्रॉमिस डे शायरी
मैं तो अब हर दुआ में तुम्हारा नाम लेता हूं, क्या करूं इश्क जो तुमसे बेशुमार करता हूं..! Happy Promise day
Image credits: freepik
Hindi
प्रॉमिस डे कोट्स
प्रॉमिस डे पर, मैं आपके प्रति ईमानदार, वफादार और ईमानदार रहने, हमारे रिश्ते का सम्मान करने और उसे संजोने और आपको हमेशा खुश रखने का प्रयास करने का वादा करता हूं।
Image credits: adobe stock
Hindi
प्रॉमिस डे व्हाट्सएप इमेज
इजहार न किया न किया इंकार, बस बीच एक अनकहा रिश्ता रहा, जमाने से गुजर गए हम मिले नहीं, बस दोनों के बीच वादा रहा।
Image credits: adobe stock
Hindi
प्रॉमिस डे फेसबुक स्टेटस
तेरे दिल से निकले हुए हर अल्फाज बया कर दूं, तेरी मोहब्बत में सब कुछ अपना तेरे नाम कर दूं।
Image credits: adobe stock
Hindi
Happy Promise day
तुम अकेले मिलोगे यह वादा करो, यूं बेरुखी से प्यार को आधा ना करो, नहीं मिलने आए किसी बेगाने से लौट आए हो तो इश्क भी ज्यादा करो।
Image credits: adobe stock
Hindi
प्रॉमिस डे कैसे सेलिब्रेट करें
वादे तो हजार है करने को, मगर तोड़ने का हुनर हमें आता ही नहीं, प्यार तो हम औरों से भी कर लेते पर हमें आपके अलावा किसी से जताना आता ही नहीं।