Hindi

वादा कर लें सजना- promise day पर अपने पार्टनर को करें विश

Hindi

हैप्पी प्रॉमिस डे

इस प्रॉमिस डे पर, मैं हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहने, आपका सपोर्ट करने और आपसे बिना शर्त प्यार करने का वादा करता हूं। हैप्पी प्रॉमिस डे!

Image credits: adobe stock
Hindi

हैप्पी प्रॉमिस डे विशेज

आपको प्यार, विश्वास और वादों से भरे प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं जो हमारे बंधन को मजबूत करते हैं। मैं आपसे और हमारे रिश्ते को हमेशा संजोकर रखने का वादा करता हूं।

Image credits: freepik
Hindi

हैप्पी प्रॉमिस डे विशेज इन हिंदी

वादा करो कि हाथ छुड़ाकर न जाओगे, वादा करो कि सात जनम तक रहेगा इश्क।

Image credits: adobe stock
Hindi

प्रॉमिस डे बधाई संदेश

आवारा बादल बनकर तेरी छत पर आऊंगा, बिजलियों के साथ गरज के अपने इश्क का इजहार करूंगा। हैप्पी प्रॉमिस डे।

Image credits: adobe stock
Hindi

प्रॉमिस डे शायरी

मैं तो अब हर दुआ में तुम्हारा नाम लेता हूं, क्या करूं इश्क जो तुमसे बेशुमार करता हूं..! Happy Promise day

Image credits: freepik
Hindi

प्रॉमिस डे कोट्स

प्रॉमिस डे पर, मैं आपके प्रति ईमानदार, वफादार और ईमानदार रहने, हमारे रिश्ते का सम्मान करने और उसे संजोने और आपको हमेशा खुश रखने का प्रयास करने का वादा करता हूं।

Image credits: adobe stock
Hindi

प्रॉमिस डे व्हाट्सएप इमेज

इजहार न किया न किया इंकार, बस बीच एक अनकहा रिश्ता रहा, जमाने से गुजर गए हम मिले नहीं, बस दोनों के बीच वादा रहा।

Image credits: adobe stock
Hindi

प्रॉमिस डे फेसबुक स्टेटस

तेरे दिल से निकले हुए हर अल्फाज बया कर दूं, तेरी मोहब्बत में सब कुछ अपना तेरे नाम कर दूं।

Image credits: adobe stock
Hindi

Happy Promise day

तुम अकेले मिलोगे यह वादा करो, यूं बेरुखी से प्यार को आधा ना करो, नहीं मिलने आए किसी बेगाने से लौट आए हो तो इश्क भी ज्यादा करो।

Image credits: adobe stock
Hindi

प्रॉमिस डे कैसे सेलिब्रेट करें

वादे तो हजार है करने को, मगर तोड़ने का हुनर हमें आता ही नहीं, प्यार तो हम औरों से भी कर लेते पर हमें आपके अलावा किसी से जताना आता ही नहीं।

Image credits: adobe stock

ननद-भाभी में बना रहेगा लव! Gift करके तो देखें रश्मि देसाई जैसे 7 सूट

मिनी स्विट्जरलैंड भी यहां, Uttarakhand के इन प्लेस के आगे विदेश फेल!

लाल मैक्सी ड्रेस में पाना है BF का अटेंशन? तो खर्च करने होंगे इतने लाख

Girlfriend होगी इंप्रेस, लेकर जाएं दिल्ली के 5 रोमांटिक रेस्तरां में