लाल मैक्सी ड्रेस में पाना है BF का अटेंशन? तो खर्च करने होंगे इतने लाख
Other Lifestyle Feb 10 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
हसीना का छाया वैलेंनटाइन लुक
जाह्नवी देखते ही देखते फैशन आइकॉन बन चुकी हैं। अब वैलेंनटाइन वीक में हसीना का एक लुक सामने आया है, जिसमें वह गजब की कातिलाना लग रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रोजी रेड मैक्सी ड्रेस
जेन जेड फैशनिस्टा अच्छे से जानती है कि कैसे सबका अटेंशन अपनी ओर खींचना है। तभी तो ने सुपर बोल्ड रोजी रेड मैक्सी ड्रेस के साथ वो पूरी तरह से लाइमलाइट बटोर रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बॉडीकॉन डिटेलिंग ने दी परफेक्ट फिटिंग
क्लोदिंग ब्रांड Rasario के कॉर्सेट गाउन में जाह्नवी ने हॉटनेस दिखाकर इंटरनेट पर आग लगा दी है। वैलेंनटाइन डे के लिए ये एकदम परफेक्ट बॉडीकॉन आउटफिट है।
Image credits: instagram
Hindi
कहां से ली गई ड्रेस?
जाह्नवी ने रिसॉर्ट 2024 लाइन से रासारियो क्रिएशन से चुनी, ये डीप रेड मैक्सी ड्रैस शानदार ऑफ-शोल्डर डिजाइन में लेस कॉर्सेट के साथ एक साटन स्कर्ट डिटेलिंग में है।
Image credits: instagram
Hindi
गाउन को दिया मरमेड स्टाइल
इस स्ट्रेपलेस आउटफिट में शीर लेसवर्क वाली कोर्सेट चोली, मिडरिफ पोर्शन को हाईलाइट कर रही है। वाकई मरमेड स्टाइल वाले इस गाउन में जाह्नवी वाकई किसी जल परी से कम नहीं लग रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कितनी है ड्रैस की कीमत
जाह्नवी की ड्रेस बहुत ही ज्यादा महंगी है। अगर आप भी इसे वियर करना चाहती हैं तो आपको इसके लिए 2300 USD यानि 1,90,933 रुपए खर्च करने होंगे।