Girlfriend होगी इंप्रेस, लेकर जाएं दिल्ली के 5 रोमांटिक रेस्तरां में
Other Lifestyle Feb 10 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
दिल्ली के रोमांटिक रेस्तरां
दिल्ली में ढेर सारे रोमांटिक रेस्तरां हैं जहां आप स्टाइल से वेलेंटाइन डे मना सकते हैं। यहां जानें कुछ रोमांटिक रेस्तरां की लिस्ट, जहां आप वैलेंटाइन डे डिनर प्लान कर सकते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
लोदी - द गार्डन रेस्तरां
दिल्ली में अपना शानदार वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट प्लेस लोदी - द गार्डन रेस्तरां है। क्योंकि इसके हरे-भरे बाहरी वातावरण में रोमांटिक माहौल है।
Image credits: pexels
Hindi
काइलिन स्काईबार रेस्तरां
काइलिन स्काईबार में आपको बहुत सुंदर माहौल और स्वादिष्ट भोजन खाने को मिल सकता है। इस जगह की हर चीज रोमांटिक और स्पेशल है।
Image credits: pexels
Hindi
चेरी रेस्तरां
कुतुब मीनार के पास स्थित, चेरी दिल्ली के सबसे रोमांटिक रेस्तरां में से एक है। शाम के समय रोशनी वाला माहौल रेस्तरां को एक ब्यूटीफुल सीन में बदल देता है।
Image credits: pexels
Hindi
हवेली धरमपुरा
हवेली धरमपुरा, पुरानी दिल्ली में एक शाही लोकेशन है। यह आपकी लाइफ के लव के साथ एक शाम बिताने की लोकेशन है। यहां आप अपने वैलेंटाइन को एकबार जरूर लेकर जाएं।
Image credits: pexels
Hindi
कियान रिसॉर्ट
द रोजिएट नई दिल्ली में कियान रिसॉर्ट का इंटरनेशनल फूड अल्फ्रेस्को रेस्तरां है, जिसमें स्टार्टर और बढ़िया भोजन दोनों के मामले में यूरोपियन बेस्ट है।