Hindi

Girlfriend होगी इंप्रेस, लेकर जाएं दिल्ली के 5 रोमांटिक रेस्तरां में

Hindi

दिल्ली के रोमांटिक रेस्तरां

दिल्ली में ढेर सारे रोमांटिक रेस्तरां हैं जहां आप स्टाइल से वेलेंटाइन डे मना सकते हैं। यहां जानें कुछ रोमांटिक रेस्तरां की लिस्ट, जहां आप वैलेंटाइन डे डिनर प्लान कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

लोदी - द गार्डन रेस्तरां

दिल्ली में अपना शानदार वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट प्लेस लोदी - द गार्डन रेस्तरां है। क्योंकि इसके हरे-भरे बाहरी वातावरण में रोमांटिक माहौल है।

Image credits: pexels
Hindi

काइलिन स्काईबार रेस्तरां

काइलिन स्काईबार में आपको बहुत सुंदर माहौल और स्वादिष्ट भोजन खाने को मिल सकता है। इस जगह की हर चीज रोमांटिक और स्पेशल है।

Image credits: pexels
Hindi

चेरी रेस्तरां

कुतुब मीनार के पास स्थित, चेरी दिल्ली के सबसे रोमांटिक रेस्तरां में से एक है। शाम के समय रोशनी वाला माहौल रेस्तरां को एक ब्यूटीफुल सीन में बदल देता है।

Image credits: pexels
Hindi

हवेली धरमपुरा

हवेली धरमपुरा, पुरानी दिल्ली में एक शाही लोकेशन है। यह आपकी लाइफ के लव के साथ एक शाम बिताने की लोकेशन है। यहां आप अपने वैलेंटाइन को एकबार जरूर लेकर जाएं।

Image credits: pexels
Hindi

कियान रिसॉर्ट

द रोजिएट नई दिल्ली में कियान रिसॉर्ट का इंटरनेशनल फूड अल्फ्रेस्को रेस्तरां है, जिसमें स्टार्टर और बढ़िया भोजन दोनों के मामले में यूरोपियन बेस्ट है।

Image credits: pexels

सखियां पूछेंगी डिजाइनर का नाम, जब मिनाक्षी चौधरी सी पहनेंगी 10 साड़ी

दीपिका पादुकोण की 8 हेयरस्टाइल, सिंपल लुक में डाल देगी जान

ऑफिस की 1 दिन की छुट्टी? Valentine Day पर दिल्ली से प्लान करें 6 ट्रिप

वार्डरोब लगेगी लग्जरी, जब कृति सेनन सी ट्रेडिशनल+वेस्टर्न को देंगी जगह