Hindi

वार्डरोब लगेगी लग्जरी, जब कृति सेनन सी ट्रेडिशनल+वेस्टर्न को देंगी जगह

Hindi

पिंक शिफॉन साड़ी

पिंक कलर की प्लेन शिफॉन की साड़ी में सीक्वेंस बॉर्डर दिया गया है। कृति सेनन इस साड़ी में अच्छी लग रही हैं। इस तरह की साड़ी हमेशा ट्रेंड में रहती है और कम कीमत में भी आ जाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क ब्लेजर-पैंट

किसी खास पार्टी में इस तरह का आउटफिट आपको सबसे अलग लुक दे सकता है। इसलिए वार्डरोब में आप मिरर वर्क प्लेजर और पैंट को जरूर शामिल करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम ऑफ शोल्डर ड्रेस

 डेनिम का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। इसलिए वार्डरोब में डेनिम का ड्रेस जरूर रखें। आप कृति के इस ड्रेस को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट ड्रेस

व्हाइट ड्रेस में कृति बहुत ही क्यूट लग रही हैं। वार्डरोब में एक व्हाइट ड्रेस का होना बहुत जरूरी होता है। आप एक्ट्रेस की तरह यह आउटफिट टेलर से बनवा सकती हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज विद स्ट्रिप साड़ी

कृति मल्टीकलर स्ट्रिप साड़ी के साथ ब्लैक फुल स्लीव्स ब्लाउज को जोड़ा है। इस तरह का ब्लाउज अपने वार्डरोब में जरूर रखना चाहिए। क्योंकि ये किसी भी तरह की साड़ी के साथ चल जाता है।

Image credits: our own
Hindi

गोल्डन साड़ी

लाइट गोल्डन साड़ी में कृति बहुत प्यारी लग रही हैं। इस तरह की साड़ी का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। वेडिंग या फिर किसी पार्टी में आप जब इस तरह की साड़ी पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू लहंगा विद बैकलेस ब्लाउज

अब अगर वार्डरोब में लहंगा ना  हो तो उसकी शोभा ही अधूरी रह जाती है। इसलिए कृति की तरह ब्लू मिरर वर्क लहंगा और बैकलेस ब्लाउज को जरूर शामिल करें। किसी भी ओकेजन के लिए यह परफेक्ट है।

Image credits: our own
Hindi

इलेक्ट्रिक ब्लू सीक्वेंस वर्क साड़ी

सीक्वेंस साड़ी इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इस तरह की साड़ी वेडिंग सेरेमनी के लिए परफेक्ट होता है। इसलिए सीक्वेंस साड़ी आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंग लॉन्ग ड्रेस

अब अगर आप महफिल में रॉयल लुक में जाना चाहती है तो फिर कृति का ये ड्रेस रिक्रिएट कर सकती हैं। बंद गले का यह ड्रेस आप पर परफेक्ट लगेगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

मिनी ड्रेस

अगर आप मिनी ड्रेस पहनने में यकीन रखती है तो फिर कृति के इस लुक को चुरा सकती हैं। ब्लू फुल स्लीव्स थाई लेंथ ड्रेस में वो एगिलेंट लग रही हैं। 

Image credits: Instagram

जल उठेंगी सहेलियां अगर पहन लीं Mira Rajput जैसी 7 साड़ियां

7 Houseplants का मुरझाना और मरना मुश्किल, हमेशा रहेंगे ये खिले-खिले

Cute सी GF को टेडी डे पर इन प्यारे-प्यारे मैसेज और फोटो से करें विश

Diya Kumari की फैशनेबल बेटी के 7 आउटफिट, Promise Day पर करें रीक्रिएट