Hindi

जल उठेंगी सहेलियां अगर पहन लीं Mira Rajput जैसी 7 साड़ियां

Hindi

जॉर्जेट लाल साड़ी

ट्रांसपैरेंट लुक देने वाली इस जॉर्जेट लाल साड़ी में मीरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। किसी भी फंक्शन के लिए ऐसे लुक आप भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

प्लेन शिफॉन साड़ी

शादियों के लिए ट्रेडिशनल ड्रेस पहनने के लिए आप मीरा से स्टाइलिंग टिप्स लें। उन्होंने प्लेन शिफॉन साड़ी को पोल्की नेकलेस और पोटली बैग के साथ खूबसूरती से इन्हैन्स किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिल स्टाइल साड़ी

मीरा ने लाइट ब्लू कलर की फ्रिल साड़ी पहने नजर आ रही हैं। साथ में सिक्विन ब्लाउज और मैचिंग बड़े इयररिंग्स इस लुक पर खूब फब रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जरूर आजमाएं पेस्टल साड़ी

आप वेडिंग गेस्ट लुक के लिए इसे आजमा सकती हैं। अपने लुक को यादगार बनाने के लिए एम्बेलिशमेंट, एम्ब्रॉएडरी, प्रिंट के साथ मिनिमल जूलरी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉर्डर स्टाइल येलो साड़ी

अगर आप दुल्हन की सहेलियां के हिसाब से ड्रेसिंग करना चाहती हैं, तो हल्दी पर पहनने के लिए यह परफेक्ट साड़ी लुक है। आप चाहें तो कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ साड़ी परफेक्ट बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

लाइट कलर में यह फ्लोरल प्रिंट साड़ी काफी सुंदर है। इस पार्टी वियर डिजाइनर साड़ी विद ब्लाउज में मीरा राजपूत कमाल लग रही हैं। नेकलेस भी इस लुक पर जंच रहा है।

Image credits: mira rajput Instagram
Hindi

शीयर साड़ी

अगर आप आने वाली शादी में साड़ी को डिफरेंट तरीके से पहनना चाहती हैं, तो इस तरह की शीयर साड़ी को सीक्विन ब्लाउज संग पेयर करें। यह आपके ऑल लुक को इन्हैन्स कर देगा।

Image credits: Instagram

7 Houseplants का मुरझाना और मरना मुश्किल, हमेशा रहेंगे ये खिले-खिले

Cute सी GF को टेडी डे पर इन प्यारे-प्यारे मैसेज और फोटो से करें विश

Diya Kumari की फैशनेबल बेटी के 7 आउटफिट, Promise Day पर करें रीक्रिएट

सिंपल साड़ी के साथ जोड़े ये 5 एक्सेसरीज़, पाएं हीरोइनों जैसा लुक