सिंपल साड़ी के साथ जोड़े ये 5 एक्सेसरीज़, पाएं हीरोइनों जैसा लुक
Other Lifestyle Feb 09 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
सिंपल साड़ी के साथ जोड़े हैवी नेकलेस
अगर साड़ी प्लेन और सिंपल है तो फिर जाह्नवी की तरह आप हैवी नेकलेस जोड़ सकती हैं। ये साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा देती है।
Image credits: Instagram
Hindi
साड़ी विद लॉन्ग जैकेट
सिंपल साड़ी में अगर आप यूनिक स्टाइल बनाने की ख्वाहिश रखती है। तो सोनम कपूर के लुक को जरूर देखें। मैरुन साड़ी के साथ उन्होंने लॉन्ग जैकेट जोड़ा है।
Image credits: Instagram
Hindi
करधनी
आप साड़ी के साथ करधनी को जोड़कर भी उसे स्टाइलिश लुक दे सकते हैं। मार्केट में कई तरह के करधनी मिलती है, अपने एक्सेसरीज़ के डिब्बे में एक करधनी जरूर रखें।
Image credits: social media
Hindi
गोल्ड बेल्ट
गोल्ड बेल्ट किसी भी साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। खासकर बनारसी और कांजीवरम साड़ी। इस तरह का बेल्ट भी आप साड़ी के साथ जोड़े सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्ल या लेस बेल्ट
रविना टंडन ने सिंपल प्रिटेंड साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए एक तो यूनिक ब्लाउज पहना है। दूसरा लेस बेल्ट पहना है। आप एक्ट्रेस से सीख सकती हैं कि साड़ी को कैसे यूनिक लुक दें।
Image credits: Instagram
Hindi
मिरर वर्क जैकेट
माधुरी दीक्षित का यह साड़ी लुक अनकंवेंशनल है। उन्होंने येलो प्लेन साड़ी के साथ मिरर वर्क वाला जैकेट पहना है। जो उनकी साड़ी में चार-चांद लगा रहा है।