बेहद हसीन हैं पाकिस्तानी नेता मरियम नवाज, 48 में भी लगती हैं कमसिन कली
Other Lifestyle Feb 09 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
मरियम नवाज ने हासिल की अपनी सीट
पाकिस्तान में आम चुनाव में मरियम नवाज अपनी सीट जीत चुकी हैं। पीएमएल-एन पार्टी से वो मैदान में उतरी थीं। उनके पिता नवाज शरीफ और भाई शहबाज भी जीत हासिल कर चुके हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पाकिस्तान की खूबसूरत नेता
नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज काफी खूबसूरत हैं। 48 साल की उम्र में भी वो कमाल की लगती है। हम आपको उनके कुछ लुक्स दिखाने जा रहे हैं जिसे लड़कियां कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
करोड़पति नेता की प्यारा लुक
मरियम नवाज अपने बेटे के निकाह में कमाल की खूबसूरत लग रही थीं। माथे पर टीका और ग्रीन और गोल्डन लहंगा में वो अपनी बहू को मात देती नजर आईं।
Image credits: Instagram
Hindi
मरियम के आगे बहू की खूबसूरती फेल
मरियम अपनी बहू से ज्यादा यंग इस तस्वीर में लग रही हैं। सिल्वर सूट के साथ उन्होंने माथे पर टीका और हैवी डायमंड सेट पहन रखा है।
Image credits: Instagram
Hindi
गुलाबी लुक में मरियम
गुलाबी सूट में मरियम नवाज शरीफ बहुत ही प्यारी लग रही हैं। बिना मेकअप के उनका यह लुक ये बताता है कि वो कितनी हसीन हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू हैवी सूट में मरियम नवाज
मरियम नवाज डार्क ब्लू सूट में एलिगेंट लग रही हैं। सूट पर हैवी वर्क किया गया है। शादी में आप भी इस तरह के सूट लुक्स को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड सूट में मरियम
अच्छी हाइट वाली मरियम सलवार सूट में अच्छी दिखती हैं। रेड कलर के प्लेन सूट में वो तमाम महिलाओं से अच्छी लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मरियम का कॉफी लव
मरियम नवाज रेड और ब्लू मिक्स सूट के साथ रेड दुपट्टा ओढ़ रखी हैं। पाकिस्तानी नेता के हाथों में अक्सर आप इस मग को देख सकती हैं। वो कॉफी लवर हैं और हर वक्त इसी मग में वो इसे पीती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
वेलवेट सूट में नवाज की लाडली
नवाज शरीर की बेटी मरियम वेलवेट सूट में बहुत अच्छी लग रही हैं। पर्पल कलर के सूट को आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।