Hindi

वैलेंटाइन पर यामी गौतम से सीखें स्टाइलिंग,ड्रेस के साथ लुक भी जबरदस्त

Hindi

यामी का खूबसूरत अंदाज

यामी गौतम बॉलीवुड की नेचुरल ब्यूटी को बना कर रखने वाली एक्ट्रेस है। कम मेकअप और जानदार एक्टिंग के रूप में उनकी पहचान होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

शानदार ड्रेस कलेक्शन

यामी गौतम ट्रेडिशनल के साथ-साथ वेस्टर्न ड्रेस में भी कमाल की खूबसूरत लगती है। उनके पास वेस्टर्न ड्रेस का शानदार कलेक्शन है।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल पोल्का प्रिंट फ्रॉक

यामी गौतम पिच कलर की फ्रॉक में प्यारी लग रही हैं। नेकलाइन पर रफल वर्क किया गया है। एक्ट्रेस ने इसके साथ मिनिमल मेकअप और डायमंड ईयरिंग्स को जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर थाई-लेंथ ब्लू ड्रेस

अगर वैलेंटाइन पर आप तोड़ा सा बोल्ड और ब्यूटीफुल ड्रेस की तलाश में है, तो यामी के इस आउटफिट को रिक्रिएट कर सकती हैं। ब्लू कलर के थाई-लेंथ ड्रेस के साथ उन्होंने बालों को खुला रखा है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक लॉन्ग ड्रेस

पिंक कलर के लॉन्ग ड्रेस में यामी बोल्ड लुक दे रही हैं। साइट कट वाली इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने रेड लिपस्टिक को जोड़ा है। बड़ी सी ईयरिंग्स और हाई हिल्स के साथ लुक पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम स्ट्रिप ड्रेस

डेनिम स्ट्रिप ड्रेस यंग गर्ल पर खूब जंचेगी। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने डार्क रेड कलर का लिपस्टिक लगाकर अलग लुक दिया है। आप इस ड्रेस के साथ जैकेट जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन गाउन

ग्रीन गाउन के साथ यामी गौतम ने लेयर वाली नेकलेस पहनी है। बालों को खुला रखते हुए रेड लिपस्टिक लगाया है। आप भी वैलेंटाइन पर डेट नाइट के वक्त इस तरह का लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

वनशोल्डर ड्रेस

व्हाइट कलर के वनशोल्डर फुल स्लीव्स ड्रेस के साथ यामी ने ब्लैक स्कर्ट जोड़ा है। कर्ल हेयर को खुला रखते हुए बड़ी सी बाली पहनी है। पिंक मेकअप के साथ लिपस्टिक भी सेम कलर का रखा है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड टॉप विद पैंट

रेड कलर के टॉप और पैंट के साथ एक्ट्रेस ने उपर से बेल्ट लगाया है।वैलेंटाइन के दिन अगर आप बॉसी लुक रखना चाहती है तो फिर इस ड्रेस को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो जंप सूट

येलो कलर के जंप सूट में यामी एलिगेंट लग रही हैं। इस तरह का जंप सूट सब पर अच्छा लगता है। आपका क्या ख्याल है। 

Image credits: Instagram

1 बच्चे की मां से सीखें स्टाइलिंग, Subhashree Ganguly का गजब वार्डरोब

Chocolate day पर रिश्ते में मिठास के लिए अपने डियर को भेजें ये विशेज

पुरानी बोतल में लगेंगी नई शराब जैसी, जब 7 स्टाइल से पहनेंगी Old साड़ी

येलो साड़ी Re-use कर बनवाएं 7 कुर्ती, मॉम का पुराना कलेक्शन आएगा काम