Hindi

पुरानी बोतल में लगेंगी नई शराब जैसी, जब 7 स्टाइल से पहनेंगी Old साड़ी

Hindi

धोती स्टाइल ड्रेप

ये धोती स्टाइल साड़ी वाकई बहुत अच्छी लग रही है और खूबसूरत लुक दे रही है। आप किसी भी पुरानी साड़ी को इस तरह की ड्रेपिंग करते वक्त मिनिमल मेकअप और एक्सेसरीज रखें।

Image credits: social media
Hindi

लॉन्ग वन स्ट्रैप साड़ी

जान्हवी कपूर द्वारा पहनी गई ये लैवेंडर सीक्विन लॉन्ग वन स्ट्रैप ड्रेप्ड साड़ी है जो बहुत शानदार लग रही हैं। आप इस तरह से किसी भी पुरानी शिमरी साड़ी को पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

दुपट्टा लाइक ड्रैप

ग्लैमरस लुक के लिए जान्हवी कपूर की तरह पहनें साड़ी। ये ड्रेपिंग स्टाइल अनोखा लेकिन खूबसूरत है। उन्होंने स्टाइलिश लुक के लिए दुपट्टा लाइक ड्रैप में एक सिंपल पीली साड़ी पहनी है।

Image credits: social media
Hindi

मरमेड स्टाइल ड्रेप

माधुरी इस मरमेड स्टाइल वाली बोल्ड लाल साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने इस ड्रेप को रेड बेल्ट और सिंपल एक्सेसरीज के साथ स्टाइल किया है। इसे भी आप आजमा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

साड़ी गाउन

नोरा फतेही का स्टाइलिश पेस्टल पिंक साड़ी गाउन उन पर काफी ड्रीमी लग रहा है। ये साड़ी को इंडो-वेस्टर्न स्टाइल देता है और पार्टी वियर में ज्यादा आकर्षक बनाता है।

Image credits: social media
Hindi

जैकेट ड्रेप

फैशनिस्टा सोनम कपूर द्वारा पहनी गई ये जैकेट ड्रेप इन दिनों काफी लोकप्रिय है। इससे सादा साड़ी को सुंदर और अनोखी अपील मिलती है। आप अपनी इच्छानुसार किसी भी जैकेट को पहन सकते हैं।

Image credits: social media

येलो साड़ी Re-use कर बनवाएं 7 कुर्ती, मॉम का पुराना कलेक्शन आएगा काम

श्लोका मेहता की पढ़ाई पर हुआ इतना खर्च? इस कीमत में खरीद देंगे विला

Chocolate Day पर पहनें चॉकलेटी ड्रेस, इन10 सेलेब्स का चुराएं स्टाइल

'12वीं फेल' स्टार की वाइफ के 10 संस्कारी लुक्स, देखते ही कर लेंगी COPY