Hindi

श्लोका मेहता की पढ़ाई पर हुआ इतना खर्च? इस कीमत में खरीद देंगे विला

Hindi

बिजनेस में हाथ आजमा रहीं श्लोका

अपनी पढ़ाई का फायदा उठाते हुए अब श्लोका बिजनेस में अपना हाथ आजमा रही हैं। इसी के साथ श्लोका सोशल वर्क से भी जुड़ी हुई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

श्लोका की पढ़ाई की फीस

श्लोका अंबानी, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स की डिग्री लेकर आई हैं। पर क्या आपको पता है कि उनकी साला फीस कितनी थी?

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंसटन यूनिवर्सिटी की फीस

श्लोका ने अपनी बैचलर्स डिग्री एंथ्रोपोलॉजी की पढ़ाई प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से की है। प्रिंसटन की फीस स्ट्रक्चर में ट्यूशन, हाउसिंग, खाना आदि के $83,140 यानि लगभग 70 लाख रुपये है।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉ में की मास्टर्स डिग्री

प्रिंस्टन से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स किया। आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक यहां का फीस स्ट्रक्चर एवरेज £25,272 है।

Image credits: our own
Hindi

फीस स्ट्रक्चर क्या है?

अगर भारतीय रुपये में इसे कैल्कुलेट करें, तो यह लगभग 26 लाख रुपये के आस-पास है। यह सिर्फ फीस स्ट्रक्चर है और खाना, पीना, रहना आदि खर्च अलग होगा।

Image credits: Instagram
Hindi

1 करोड़ के पार फीस

ऐसे देखा जाए, तो कुल खर्च 30 से 35 लाख रुपये के आस-पास का हो सकता है। अब अगर सिर्फ कॉलेज फीस को जोड़ा जाए, तो यह आंकड़ा 1 करोड़ के पार पहुंचता है।

Image credits: Getty

Chocolate Day पर पहनें चॉकलेटी ड्रेस, इन10 सेलेब्स का चुराएं स्टाइल

'12वीं फेल' स्टार की वाइफ के 10 संस्कारी लुक्स, देखते ही कर लेंगी COPY

96 पार भी कम फैशनेबल नहीं LK Advani! 7 फोटो में देखें स्टाइल का मामला

Gujarat:फैमिली वेकेशन के लिए पहुंचे जामनगर, इन 8 जगहों को निहारें