Hindi

96 पार भी कम फैशनेबल नहीं LK Advani, 7 फोटो में देखें स्टाइल का मामला!

Hindi

हिमाचली टोपी स्टाइल

लाल कृष्ण आडवाणी का ये लुक बहुत की डीसेंट और ओकेजन फ्रेंडली है। उन्होंने वाइट कुर्ता के साथ ओरेंज नेहरू जैकेट और मैचिंग मल्टी कलर की हिमाचली टोपी पहनी है जो कि बेस्ट चॉइस है।

Image credits: social media
Hindi

राजपूती साफा स्टाइल

आडवाणी जी का ये लुक भी काफी स्टाइलिश है। इसमें उन्होंने आइटवी सूट और ब्लैक कोटी के साथ रॉयल स्टाइल में राजपूती साफा पहना है, जो कि उनके लुक को एलिगेंट बना रहा है।

Image credits: social media
Hindi

बंदगला पैंट सूट में रॉयल अंदाज

किस मौके पर क्या पहनना है ये लाल कृष्णा आडवाणी को बखूबी आता है। एक इवेंट के दौरान उन्होंने ये बंदगला पैंट सूट चुना था जो कि बहुत ही रॉयल अंदाज दिखा रहा था।

Image credits: social media
Hindi

नेहरू जैकेट का कलेक्शन

ज्यादातर मौकों पर डीसेंसी के लिए लाल कृष्णा आडवाणी सिल्क कुर्ते ही चूज करते हैं। इसके साथ उनको नेहरू जैकेट पहनना ही जमता है। उनके पास इसका बेहतरीन कलेक्शन है।

Image credits: social media
Hindi

क्लासी आइवरी शेड

फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करने में आडवाणी भी पीछे नहीं लगते हैं। उनका ये क्लासी आइवरी शेड लुक काफी सोबर है, इसे किसी भी ओकेजन पर आंख बंद करके पहना जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

स्टाइल से झलकती है रॉयलटी

हमेशा बंदगला स्टाइल में नेहरू जैकेट पहनने वाले लाल कृष्ण आडवाणी का ये लुक भी बहुत रॉयल लग रहा है। इसमें उन्होंने हमेशा की तरह डुअल शेड लुक आजमाया है।

Image credits: social media

Gujarat:फैमिली वेकेशन के लिए पहुंचे जामनगर, इन 8 जगहों को निहारें

बेंगलुरु में वैलेंटाइन डे पर नहीं मिलेगी शराब, जानें क्या है वजह

बजट कम है तो दिल्ली एनसीआर में यहां प्लान करें अपनी वैलेंटाइ डे डेट

झिझक से नहीं कर पा रहे पार्टनर को प्रपोज, इन मैसेज से कहे दिल की बात