Hindi

Gujarat:फैमिली वेकेशन के लिए पहुंचे जामनगर, इन 8 जगहों को निहारें

Hindi

लाखोटा झील और पैलेस

लखोटी झील और पैलेस को घेरे हुए हैं। यह कभी शाही निवास था। महल में अब मूर्तियों, मिट्टी के बर्तनों और प्राचीन सिक्कों का म्यूजिम है। यहां पर बोटिंग भी कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

खिजडिया बर्ड सैंक्चुरी

खिजडिया बर्ड सैंक्चुरी जामनगर के साथ-साथ पूरे गुजरात के लिए भी एक बेहद ही शानदार पर्यटक स्थल है। पक्षी प्रेमियों के लिए यह स्वर्ग की जगह है। 

Image credits: social media
Hindi

मरीन नेशनल पार्क

कच्छ की खाड़ी पर स्थित, मरीन नेशनल पार्क काफी खूबसूरत जगह है। इस खूबसूरत पार्क को प्रवासी पक्षियों का घर भी बोला जाता है। यहां पर कपल्स अच्छा वक्त गुजारने आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

द्वारकाधीश मंदिर

द्वारका जामनगर से थोड़ा दूर है, यह एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है। भगवान कृष्ण को समर्पित द्वारकाधीश मंदिर देश भर से भक्तों को आकर्षित करता है।

Image credits: social media
Hindi

बाला हनुमान मंदिर

यह मंदिर 1 अगस्त, 1964 से लगातार 24 घंटे "राम धुन" के जाप के लिए प्रसिद्ध है। इसे बिना रुके लगातार जाप के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली है।

Image credits: social media
Hindi

बालाचडी बीच

जामनगर से लगभग 28 किमी दूर स्थित, बालाचडी बीच अपने शांत वातावरण के लिए जाना जाता है और समुद्र के किनारे एक आरामदायक दिन बिताने के लिए एक अच्छा स्थान है।

Image credits: socail media
Hindi

प्रताप विलास पैलेस

20वीं सदी की शुरुआत में जाम साहब के शासनकाल के दौरान निर्मित, प्रताप विलास पैलेस भारतीय और यूरोपीय शैलियों के मिश्रण के साथ एक वास्तुशिल्प रत्न है।

Image credits: socail media
Hindi

रणमल झील

जामनगर के बीच में एक शांत स्थान, रणमल झील स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय स्थान है। कपल्स यहां सुकून के पल गुजारने आते हैं।

Image credits: socail media

बेंगलुरु में वैलेंटाइन डे पर नहीं मिलेगी शराब, जानें क्या है वजह

बजट कम है तो दिल्ली एनसीआर में यहां प्लान करें अपनी वैलेंटाइ डे डेट

झिझक से नहीं कर पा रहे पार्टनर को प्रपोज, इन मैसेज से कहे दिल की बात

Ushai Ray के 10 ब्लाउज डिजाइन है जबरदस्त, 2024 का कर रही ट्रेंड सेट