Hindi

झिझक से नहीं कर पा रहे पार्टनर को प्रपोज, इन मैसेज से कहे दिल की बात

Hindi

प्रपोज डे

इस प्रपोज डे पर, मैं आपको यह बताने के लिए पूरी हिम्मत जुटाता हूं कि आप मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। क्या तुम हमेशा के लिए मेरी बनकर मुझे सबसे खुश इंसान बनाओगे? हैप्पी प्रपोज डे!

Image credits: adobe stock
Hindi

हैप्पी प्रपोज डे 2024

प्रपोज डे के बहाने ये कह रहे हैं, सालों से हम बस तुम्हें चाह रहे हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

प्रपोज डे विशेज

चाह कर भी इश्क-ए-इजहार जो हम कर ना सके, हमारी खामोशी पढ़ लो तुम और कबूल कर लो हमें। हैप्पी प्रपोज डे डियर

Image credits: adobe stock
Hindi

प्रपोज डे विशेज इन हिंदी

जैसे तारे आकाश को रोशन करते हैं, मैं तुम्हारे लिए अपने प्यार को कबूल करना चाहता हूं। क्या तुम मेरे साथ हाथ में हाथ डालकर चलोगे और जीवन के इस खूबसूरत सफर को एक साथ तय करोगे?

Image credits: adobe stock
Hindi

गर्लफ्रेंड को कैसे प्रपोज करें

फिजा में महकती शाम हो तुम, प्यार में झलकता जाम हो तुम, सीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें तुम्हारी, इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।

Image credits: adobe stock
Hindi

बॉयफ्रेंड को कैसे प्रपोज करें

मेरे दिल की बात सुन लो जरा, साथी अपनी राहो का हमे चुन लो जरा, प्यार करेंगे तुम्हे हर कदम के साथ यकीन नहीं हो तो तुम आजमा लो जरा।

Image credits: adobe stock
Hindi

प्रपोज डे व्हाट्सएप इमेज

रब से आपकी खुशी मांगते हैं, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते हैं आपसे क्या मांगें, चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

प्रपोज डे फेसबुक स्टेटस

मुझे तेरी जरूरत है जिंदगी में, तेरी चाहत है इस दिल में, बेशक न मिले कुछ जीवन में, मगर तू न मिले तो न जरूरत है इन सांसों की |

Image credits: adobe stock
Hindi

प्रपोज डे इमेज

मेरी हर धड़कन में जिक्र है तुम्हारा, मेरी हर सांस पर नाम है तुम्हारा, तुम बसे हो दिल में कुछ ऐसे, कि हर लम्हा एहसास बस होता है तुम्हारा।

Image credits: adobe stock
Hindi

प्रपोज डे शायरी

खुलकर ये बात स्वीकार करता हूं कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, आज प्रपोज डे है इसलिए अपने प्यार का इजहार करता हूं। I love you and happy propose day

Image credits: Freepik

Ushai Ray के 10 ब्लाउज डिजाइन है जबरदस्त, 2024 का कर रही ट्रेंड सेट

लड़कियों को पसंद आते हैं इस तरह प्रपोज करने वाले लड़के

Rose से ही क्यों आती है इश्क की महक, सेक्सुअलिटी की देवी से है कनेक्शन

डिलीवरी के बाद कैसे कम करना है वजन, जानें ट्विन बेबी मॉम रुबीना से