प्रपोज डे पर अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करना चाहते हैं, तो उसे किसी रोमांटिक जगह पर ले जाएं और इस प्रपोजल को फिल्मी नहीं बल्कि नेचुरल बनाएं कि वह उसे रिजेक्ट ही नहीं कर पाए।
प्रपोज के लिए आई लव यू बहुत घिसी-पिटी लाइन हो गई है, ऐसे में आप अपने मन की फिलिंग्स को बताने के लिए कोई पोयम या रोमांटिक शायरी का सहारा ले सकते हैं या आप बस अपने दिल की बात बोलें।
वैसे तो यह थोड़ा फिल्मी है, लेकिन आज के दौर में अगर आप अपने मन की फिलिंग्स अपने पार्टनर को बताना चाहते हैं, तो एक लव लेटर देना बहुत ही रोमांटिक हो सकता है।
आप अपने पार्टनर को हटके प्रपोज करना चाहते हैं, तो आपकी जितनी पुरानी यादें हैं, फोटोस है, फनी चैट्स है उनके प्रिंट आउट निकलवाएं और एक बॉक्स में उन्हें रखकर एक क्रिएटिव प्रपोजल दें।
रोमांटिक डिनर पर जाने से बेहतर और भला क्या हो सकता है। ऐसे में अगर आप प्रपोज डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को डिनर पर ले जाना चाहते हैं, तो उसे कैंडल लाइट डिनर पर ले जाकर उसे प्रपोज करें।
अगर आप किसी को शादी के लिए प्रपोज कर रहे हैं, तो सिर्फ उस लड़की को प्रपोज ना करें बल्कि पूरे घरवालों को बिठाकर सभी को अपने दिल की बात बताएं और एक फैमिली प्रपोजल दें।
अगर आपकी गर्लफ्रेंड सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है, तो आप सोशल मीडिया पर कोई अच्छा सा वीडियो क्रिएट करके उन्हें प्रपोज कर सकते हैं।