Hindi

सोनम कपूर ने पहना मां का 35 साल पुराना घरचोला, जानें इस साड़ी की खूबी

Hindi

35 साल पुरानी साड़ी

सोनम कपूर अपने करीबी दोस्त की शादी में शामिल होने हाल के दिनों में इंडिया आईं। इस दौरान उन्होंने अपनी मां सुनीता की 35 साल पुरानी साड़ी पहनने के लिए चुना।

Image credits: Instagram
Hindi

घरचोला साड़ी चुराया

सोनम ने अपनी मां के वार्डरोब से गुजराती पोशाक घरचोला को चुराया और शादी में सारी लाइमलाइट चुरा लीं। खूबसूरत पहनाने में स्टार बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड कलर साड़ी में खूब जची सोनम

सोनम रेड कलर की घचोला में सुंदर लगी। साड़ी पर जटिल बुनाई पैटर्न, एक सफेद बंधनी डिजाइन, चौड़ी पट्टी बॉर्डर और ट्रिम्स पर मिरर लगा हुआ था। गुजराती शैली में उन्होंने साड़ी पहनी थी।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड ब्लाउज जोड़ा

सोनम ने साड़ी के साथ मैचिंग लाल ब्लाउज पहना था। राउंड नेकलाइ, हाफ स्लीव्स , सोने की डोरी कढ़ाई, पफ-स्टाइल वाले कंधे, मिरर वर्क और गोटा पट्टी का काम ब्लाउज पर था।

Image credits: Instagram
Hindi

घरचोला क्या है

घरचोला दो शब्दों 'घर' (घर) और 'चोल' (टोपी/वस्त्र) से मिलकर बना है। घरचोला शब्द का शाब्दिक अर्थ 'घरेलू परिधान' या घर में पहनी जाने वाली पोशाक है।

Image credits: Instagram
Hindi

शादी के दौरान सास देती है घरचोला

गुजरात में महिलाओं द्वारा घरचोला को ओढ़नी के रूप में उपयोग किया जाता था। तीसरे फेरे के बाद सास द्वारा दुल्हन को घरचोला उपहार में दिया जाता है। यह परिवार में खूब स्वागत का संकेत है।

Image credits: Instagram
Hindi

घरचोला साड़ी की कीमत हजारों में

अगर आप ऑरिजन घरचोला साड़ी पहना चाहती है तो इसके लिए आपको 15 हजार से लाख रुपए खर्च करनी पड़ेगी। बड़े-बड़े डिजाइन इस साड़ी को डिजाइन करते हैं।

Image credits: Instagram

पूजा के लिए बेस्ट है सोनम से नव्या की बांधनी साड़ी, एक बार पहने तो सही

Monochrome Saree में लगेंगी महारानी सी, यूं ट्राई करें 7 साड़ियां

शिव जैसा मिलेगा पति, 8 हीरोइन की 3 रंग की साड़ी पूजा के लिए है सही

ससुराल में शादी के बाद पहनें 7 सूट, सब कहेंगे- स्टाइल हो तो भाभी जैसा