Hindi

पूजा के लिए बेस्ट है सोनम से आलिया की बांधनी साड़ी, एक बार पहने तो सही

Hindi

सोनम कपूर की गुजराती साड़ी

सोनम कपूर ने हाल ही में गुजराती स्टाइल की लाल रंग की बांधनी साड़ी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने पफ स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया, मांग टीका लगाया, बालों में गजरा और मैचिंग हार पहना।

Image credits: Instagram
Hindi

35 साल पुरानी है सोनम की साड़ी

सोनम कपूर ने बताया कि यह साड़ी उनकी मां सुनीता कपूर की है और यह 35 साल पुराना घरचोला है। दरअसल, घरचोला वह साड़ी होती है गुजराती ट्रेडिशन में सास बहू को देती है।

Image credits: Instagram
Hindi

नव्या का बांधनी साड़ी लुक

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा की तरह अगर आप सिंपल सोबर बांधनी साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके की रेड और व्हाइट प्रिंटेड साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी चुनरी प्रिंट साड़ी

श्वेता बच्चन की तरह अगर आप हैवी बांधनी साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इस तरह के प्रिंट और बॉर्डर वाली साड़ी पहन सकते हैं। इसको स्टनिंग लुक देने के लिए आप इस पर ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहने।

Image credits: Instagram
Hindi

गोटा पत्ती बांधनी साड़ी

ट्रेडिशनल बांधनी साड़ी पर इस तरह की गोटा पट्टी की लेस लगाकर आप इसे एकदम स्टनिंग लुक दे सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

माधुरी की बांधनी साड़ी

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की तरह आप इस तरह की गुलाबी रंग की बांधनी साड़ी पहन सकती हैं, जिस पर कट वर्क की हुई लेस लगी है और उसके साथ उन्होंने डीप नेक ब्लाउज कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो बांधनी साड़ी

बांधनी साड़ी में पीला रंग बहुत खूबसूरत लगता है। जैसे इस तस्वीर में कंगना रनौत ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ लाइट वेट और कंफर्टेबल येलो बांधनी साड़ी पहनी है।

Image credits: Instagram
Hindi

शेडेड बांधनी साड़ी

आलिया भट्ट की तरह आप इस तरह की शेडेड बांधनी साड़ी भी पहन सकती हैं, जिसमें येलो, ऑरेंज और रेड कलर के शेड में प्रिंट्स दिए हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहने चुनरी प्रिंट साड़ी

सारा अली खान के इस लुक को आप रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसमें उन्होंने येलो कलर की बांधनी साड़ी को पिंक कलर के ब्लाउज के साथ कैरी किया। उसके साथ पिंक कलर का ही बैग पेयर किया।

Image credits: Instagram
Hindi

मेहरून बांधनी साड़ी

अंकिता लोखंडे की तरह आप ट्रेडिशनल मेहरून कलर की बांधनी साड़ी पहन सकती है। इसके साथ हैवी वर्क किया हुआ पफ स्लीव्स ब्लाउज पहने, बालों में जूड़ा बनाएं और एमराल्ड ज्वेलरी कैरी करें।

Image credits: Instagram

Monochrome Saree में लगेंगी महारानी सी, यूं ट्राई करें 7 साड़ियां

शिव जैसा मिलेगा पति, 8 हीरोइन की 3 रंग की साड़ी पूजा के लिए है सही

ससुराल में शादी के बाद पहनें 7 सूट, सब कहेंगे- स्टाइल हो तो भाभी जैसा

पार्टनर हो या फ्रेंड इस तरह कहें- happy Rose day