मिले थे तुम जिस रोज, तब से चाहा है तुम्हे हर रोज, मेरी तरफ से कबूल करना एक प्यारा सा रेड रोज। हैप्पी रोज डे...
Image credits: Freepik
Hindi
हैप्पी रोज डे 2024
एक खूबसूरत ख्वाब हो आप, दिल को छू जाने वाले अहसास हो आप आपको क्या दें गुलाब हम, गुलाबों में खूबसूरत गुलाब हो आप।
Image credits: Freepik
Hindi
हैप्पी रोज डे विशेज
इस रोज डे पर, मैं आपको प्यार का गुलदस्ता भेज रहा हूं। हमारा बंधन बगीचे में सबसे खूबसूरत गुलाब की तरह खिले। हैप्पी रोज डे!
Image credits: Freepik
Hindi
हैप्पी रोज डे विशेज इन हिंदी
यह रोज डे पूरी तरह से खिले गुलाबों की तरह सुंदर और जीवंत हो। यहां हमारे प्यार का जश्न मनाने और हर पल को एक साथ संजोने का मौका है। हैप्पी रोज डे, माय लव!"
Image credits: Freepik
Hindi
रोज डे के बधाई संदेश
नाजुक सही पर गुलाब प्यारा है, समेट हम लाए प्यारा हमारा है, अब संभालो तुम इसको गुलाब पर ही नहीं हम पर भी हक तुम्हारा है।
Image credits: Freepik
Hindi
रोज डे की शुभकामनाएं
प्यार की पंखुड़ियों से बंधा, गुलाब प्यारा है, लाए समेट जिसमें हम आपके लिए दिल हमारा है।
Image credits: Freepik
Hindi
रोज डे विशेज फॉर ब्वॉयफ्रेंड
यूं तो प्यार जताने के लिए, किसी गुलाब की जरूरत नहीं हैं मुझे, क्योंकि हर पल दिल से बहुत चाहा है तुझे।
Image credits: adobe stock
Hindi
रोज डे विशेज फॉर गर्लफ्रेंड
गुलाब लाए हैं तेरे दीदार के लिए, पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे, तू ऐसा खूबसूरत हीरा है कि कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए।
Image credits: adobe stock
Hindi
रोज डे विशेज फॉर फ्रेंड्स
कुछ रिश्ते इस जहां में खास होते हैं, हवा के रुख से जिनके एहसास होते हैं, ये दिल की कशिश नहीं तो और क्या है, दूर रहकर भी वो दिल के कितने पास होते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
रोज डे पर पार्टनर को कैसे बधाई दें
कैसे भेजूं मैं तुझे गुलाब, तुम तो हो ही बहुत लाजवाब, गुलाब तो फिर भी मुरझा जाते है, लेकिन तुम्हारी आंखों में आंसू कभी ना आते है।