TV की पार्वती के 9 सूट idea, जिस भी फंक्शन में पहनेंगी, लगेंगी सुंदरी
Other Lifestyle Feb 06 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
अनारकली स्टाइल फैंसी सूट डिजाइन
फुल लेंथ की अनारकली में ऐसी बारीक डिजाइन वाले कलीदार सूट को भी आप स्टाइल कर सकती हैं। इस हैवी वर्क वाले फैंसी सूट को रजवाड़ा स्टाइल में बनाया गया है। इसपर हैंड वर्क किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रेडिशनल शरारा सूट डिजाइन
शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा सूट आजकल काफी चलन में है। आप लाइट वर्क वाले सूट चुनें जो कि आपको हैवी लुक दें। इस तरीके का मिलता-जुलता रेडीमेड सूट आपको मार्केट में भी मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरलेंथ जरी वर्क सूट
फ्लोरलेंथ अब एवरग्रीन फैशन बन चुका है। बहुत ज्यादा समय से हम इस ट्रेंड को देखते आ रहे हैं। इसे आप किसी वेडिंग फंक्शन के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पोल्का प्रिंट फ्रिल शरारा
इस तरह के सूट आपको रेट्रो वाइब देंगे। ये आपको बाजार में 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में शरारा विद शॉर्ट कुर्ती में ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टी शेड अनारकली सूट
अनारकली के साथ चूड़ीदार का ट्रेंड काफी पुराना है। आप मल्टी कलर में अनारकली के साथ बदल-बदल कर प्लाजो, शरारा और पैंट पहन सकते हैं। इससे आपको बहुत अच्छा लुक मिल सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
मोनोक्रॉम स्टाइल सूट
ब्लैक एंड गोल्डन कलर का ये शरारा सोनारिका को मोनोक्रॉम स्टाइल दे रहा है। इसे आप बाजार से रेडीमेट ले सकती हैं या फिर बनवा भी सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट दुपट्टा भी प्यारा लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
कुर्ता एंड प्लाजो सेट
इस तस्वीर में आप सोनारिका का यह लुक देख सकती हैं, जिसमें उन्होंने सिंपल कुर्ता एंड प्लाजो सेट पहना है। इसपर नेट का लेस वर्क बॉर्डर है। आप भी अपने लिए एक ऐसा ही सूट बनवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्रैट ब्लैक सूट डिजाइन
हमेसा ही ब्लैक कलर आपको स्लिम लुक देने में मदद करेगा। इस तरीके के सूट का कपड़ा आपको मार्केट मे लगभग 1,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इसे आप कस्टमाइज करा सकती हैं।