Hindi

भैया की शादी में बिना मेकअप उठेंगी चमक, जब पहनेंगी 10 पाकिस्तानी सूट

Hindi

अनारकली सूट

पाकिस्तानी अदाकारा यमुना जैदी पिच कलर के अनारकली सूट में काफी प्यारी लग रही हैं। पूरे सूट पर खूबसूरत प्रिटिंग की गई है। फुल स्लीव्स सूट के साथ हैवी ज्वेलरी जोड़ सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी सूट

काई कलर के सूट पर काफी हैवी एंब्रॉयडरी किया गया है। दुपट्टे पर भी हैवी वर्क है। अगर आप वेडिंग सेरेमनी में इस तरह की सूट कैरी करती है तो सिंपल मेकअप रखिएगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा सेट

सिल्क फैब्रिक से बने शरारा सेट में पाकिस्तानी अदाकारा हसीन लग रही हैं। इस तरह के सूट में आप मिनिमल मेकअप रख सकती हैं। बड़ी सी ईयरिंग्स डालकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाबी अनारकली सूट

अब अगर आप गुलाबी सीक्वेंस वर्क वाली अनारकली सूट पहनती है तो मेकअप की कहा जरूरत। सूट के रिफ्लेक्शन से ही आप गुलाबी नजर आएंगी। इस सूट के साथ लाइट मेकअप गुड ऑप्शन रहेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर हैवी वर्क सूट

येलो पर्पल रंग के इस सूट में काफी खूबसूरत काम किया गया है। भाई की मेहंदी के लिए इस तरह का सूट आप अपने अलमारी में शामिल कर सकती हैं। ये आपको बिना मेकअप के भी प्यारा लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग सूट

अगर आपका रंग गोरा है तो फिर इस तरह का सूट आप वेडिंग में पहन सकती है। ग्रीन कलर के सूट पर काफी हैवी वर्क किया गया है। शादी के दौरान आप इसे पहनकर आप काफी स्टाइलिश महसूस करेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

काफ्तान

ब्लू कलर का लॉन्ग काफ्तान काफी प्यारा है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस की खूबसूरती अलग ही लेबल पर इसमें पहुंच गई है। संगीत में आप इस तरह का आउटफिट चुन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड नेट सूट

यमुना जैदी रेड कलर के नेट से बने सूट में ब्यूटीफुल लग रही है। इस तरह के सूट के साथ कभी भी ग्लिटर मेकअप नहीं कीजिएगा। ये पूरे लुक को खराब कर सकता है।मिनिमल मेकअप जोड़ना अच्छा रहेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

जरी वर्क सूट

हैवी जरी वर्क वाला सूट भी वेडिंग के लिए अच्छा रहता है। ऑलिव ग्रीन  सूट के साथ आप टीका जोड़ कर एक्ट्रेस की तरह खुद को निखार सकती हैं।

Image credits: Instagram

लड़की से बन जाएगी बात, जब V- Day पर लड़के इन हीरो की माफिक होंगे रेडी

नोरा फतेही की 10 कर्वी फिगर ड्रेस, स्मॉल टाउन गर्ल देख होती हैं दंग

दूल्हे की साली से बहन तक, सबके स्टाइल में जान डालेंगे 9 Blouse Designs

लंबी हाइट वाली लड़कियां सीखें दिल धड़काना! चुनें Sonam सी 10 साड़ियां