Hindi

लड़की से बन जाएगी बात, जब V- Day पर लड़के इन हीरो की माफिक होंगे रेडी

Hindi

लुक्स पर फोकस करें

वैलेंटाइन डे के दिन अगर आप लड़की को प्रपोज करने जा रहे हैं। तो सबसे पहले अपने लुक्स पर फोकस करें। हेयर से लेकर दाढ़ी तक की स्टाइलिंग करें। नेचुरल क्रीम लगाएं और स्मार्ट लुक दें।

Image credits: Instagram
Hindi

चुने सही अटायर

वैलेंटाइन डे पर आप जगह के अनुसार अटायर चुने।अगर आप दोपहर में डेट पर जा रहे हैं तो फिर कैजुलअल लुक अपनाएं। शाहिद के इस लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सन ग्लास को एक्सेसरीज में करें शामिल

सन ग्लास भी आपकी पर्सनालिटी में इजाफा करता है। फेस कट के अनुसार चश्मा खरीदें। यह भी ध्यान रखें कि आप किस तरह के आउटफिट के साथ उसे जोड़ने वाले हैं। लड़कियां ये सब नोटिस करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

थोड़ा इन फॉर्मल होना जरूरी

जरूर नहीं की डेट पर आप फॉर्मल लुक ही अपनाएं।  अगर आपकी पर्सनालिटी लीन-थीन है तो शाहिद के इस लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग कोट को भी कर सकते हैं ट्राई

आप चाहे तो सर्दी के मौसम में लॉन्ग कोट के साथ पैंट या जींस भी कैरी कर सकते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा के लुक को आप तब रिक्रिएट कीजिए जब आपकी हाइट ज्यादा हो। 

Image credits: Instagram
Hindi

टी-शर्ट जींस में भी लगेंगे कमाल

अब जब आप कार्तिक आर्यन की तरह दिखेंगे तो लड़की आपके प्रपोज को कैसे इंकार कर सकती हैं। स्पाइक हेयर के साथ जींस और टी-शर्ट पहनकर निकलिए और रेड रोज देकर कर दीजिए प्यार का इजहार। 

Image credits: Instagram
Hindi

इन फॉर्मल ब्लेजर विद पैंट

विक्की कौशल की तरह आप लंबे हैं और थोड़ा बहुत बॉडी भी बना रखी है तो फिर उनके इस ड्रेस से आइडिया लेकर खुद को डैशिंग बना सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

घड़ी और जूते पर फोकस

एक बात का जरूर डेट करने जाते वक्त ध्यान रखिएगा। महंगी घड़ी और शूज पर भी आपके लुक्स में चार चांद लगाने का काम करता है। इसलिए इसे बिल्कुल इग्नोर ना करें।

Image credits: Instagram
Hindi

मैन इन ब्लैक

अगर रंग गोरा और लंबाई अक्षय कुमार की तरह है तो फिर ब्लैक अटायर आप वैलेंटाइन डे के लिए चुन सकते हैं। 

Image credits: Instagram

नोरा फतेही की 10 कर्वी फिगर ड्रेस, स्मॉल टाउन गर्ल देख होती हैं दंग

दूल्हे की साली से बहन तक, सबके स्टाइल में जान डालेंगे 9 Blouse Designs

लंबी हाइट वाली लड़कियां सीखें दिल धड़काना! चुनें Sonam सी 10 साड़ियां

Rose Day पर GF को देना चाहिए किस रंग का गुलाब, हर कलर का है अलग मतलब