Rose Day पर GF को देना है किस रंग का गुलाब, हर कलर का है अलग मतलब
Other Lifestyle Feb 06 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:freepik
Hindi
रेड रोज
हम सभी जानते हैं कि लाल रंग प्यार का प्रतीक होता है। ऐसे में अगर कोई आपको रेड रोज देता है तो उसकी फीलिंग लव वाली है। आप अपने प्यार करने वालों को लाल रंग का गुलाब दे सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
येलो रोज
येलो यानी कि पीले रंग के गुलाब का मतलब होता है दोस्ती। ऐसे में अगर आप किसी से दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो उसे पीला रंग का गुलाब रोज डे पर दे सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
व्हाइट रोज
सफेद रंग शांति का प्रतीक माना जाता है, ऐसे में अगर आप किसी दोस्त या अपने पार्टनर से अनबन मिटाकर आगे बढ़ना चाहते हैं, तो उसे व्हाइट कलर का रोज देकर अपने रिश्ते को सुधार सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
पिंक रोज
जिस इंसान को आप पसंद करते हैं उसे पिंक कलर का रोज दे सकते हैं। इसका मतलब दोस्ती या दोस्ती से थोड़ा कुछ ज्यादा भी होता है
Image credits: freepik
Hindi
ऑरेंज रोज
ऑरेंज यानी कि नारंगी रंग का गुलाब इजहार का प्रतीक होता है। अगर आप किसी से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं और उसे अपनी फिलिंग्स बताना चाहते हैं, तो नारंगी रंग का रोज दे सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
ब्लैक रोज
वैसे तो ब्लैक रोज बहुत कम मिलते हैं, लेकिन इस रंग के गुलाब का मतलब होता है जानी दुश्मन, इसलिए कोशिश करें कि रोज डे पर यह रंग किसी को ना दें।
Image credits: freepik
Hindi
लैवेंडर रोज
लैवेंडर रोज अट्रैक्शन को रिप्रेजेंट करते हैं। ये पहली नजर में प्यार का प्रतीक भी होता हैं।
Image credits: freepik
Hindi
पीच रोज
पीच रंग का गुलाब ईमानदारी, कृतज्ञता और प्रशंसा का प्रतीक है। ये गुलाब अक्सर किसी को थैंक्स कहने के लिए दिया जाता है।