Hindi

लहंगा नहीं शादी पर पहनें साड़ी? 7 हसीनाओं के वेडिंग लुक्स से लें Idea

Hindi

आइवरी सिल्क साड़ी

आलिया के इस मोस्ट फेमस वेडिंग लुक से भी आप आइडिया ले सकते हैं। उन्होंने स्पेशल डे पर आइवरी सिल्क साड़ी पहनी थी। साथ ही सिर पर पेस्टल दुपट्टा लिया था जिस पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी थी।

Image credits: social media
Hindi

बूटी प्रिंट एथनिक साड़ी

एक्ट्रेसेस को शादी में कई बार बूटी प्रिंट वाली प्योर लाल एथनिक साड़ी देखा गया। अगर आप इस साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन लेना चाह रही हैं तो ये ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी

कटरीना की ये फ्लोरल प्रिंट वाली ऑर्गेंजा साड़ी भी वेडिंग लुक के लिए बेस्ट है। इसे उन्होंने लॉन्ग वेल के साथ कॉम्प्लीट किया है। इसे आसानी से रीक्रिएट किया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

ट्रेडिशनल बंगाली साड़ी

ट्रेडिशनल बंगाली सफेद और लाल पाड़ साड़ी के साथ ट्रेडिशनल जूलरी कमाल का लुक दे सकती है। फैशन लवर्स वाली दुल्हनों को इस लुक से वाकई इंस्पिरेशन मिल सकती है।

Image credits: social media
Hindi

हैवी जरी हैंडवर्क साड़ी

शिल्पा का अपनी शादी में ये रॉयल लुक देखा गया था, जो सबसे अलग था। वह लाल रंग की हैवी जरी हैंडवर्क साड़ी में दिखी थीं। जो कि मॉडर्न ब्राइड्स के ट्रेडिशनल सिलुएट इंस्पिरेशन है।

Image credits: social media
Hindi

रोजी रेड थ्रेड वर्क नेट साड़ी

नयनतारा ने शादी में सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी थी जिसके साथ वेल पेयर कर एक फेरिटेल लुक क्रिएट किया गया था। आप भी डायमंड स्टाइल जूलरी संग ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

कांजीवरम स्टाइल साड़ी

एक वाइब्रेंट रेड और गोल्ड कांजीवरम साड़ी भी पहन सकती हैं, जो दुल्हनों के लिए एक क्लासिक साड़ी है। इसमें बारीक जरी का काम होता है जो इसकी अपील को और बढ़ाता था।

Image credits: social media

तेजस्वी की ये हेयर स्टाइल बनाकर निकलेगी घर से, तो पलट कर देखेंगे लोग

बोल्ड बाला नहीं नोरा हैं संस्कारी भी, तभी तो 7 सलवार सूट से भरी अलमारी

मां सरस्वती के भारत में 7 फेमस मंदिर, Basant Panchami पर लें आशीर्वाद

Grammy Awards में अजब-गजब फैशन, उर्फी जावेद ले सकती हैं IDEA