Hindi

मां सरस्वती के भारत में 7 फेमस मंदिर, Basant Panchami पर लें आशीर्वाद

Hindi

सरस्वती मंदिर, तेलंगाना

यह सरस्वती मंदिर दक्षिण भारत के कुछ मंदिरों में से एक है, जो बसर, आदिलाबाद, तेलंगाना में स्थित है। गोदावरी नदी पर स्थित यह एक प्रमुख तीर्थ स्थान है।

Image credits: adobe stock
Hindi

सरस्वती मंदिर, राजस्थान

यह सरस्वती मंदिर राजस्थान के पुष्कर में है। पुष्कर एक पवित्र झील और कई मंदिरों वाला एक तीर्थ स्थल है।

Image credits: Getty
Hindi

सरस्वती मंदिर, तमिलनाडु

तमिलनाडु के नागापट्टिनम के कूथानुर में स्थित एक प्रमुख सरस्वती मंदिर है। श्रद्धालुओं के अनुसार इस तीर्थ के दर्शन से विद्या में वृद्धि होती है।

Image credits: Our own
Hindi

सरस्वती मंदिर, कर्नाटका

श्रृंगेरी के शरदम्बा मंदिर में सरस्वती के एक रूप शारदा की पूजा की जाती है। बुद्धि की देवी की पूजा, शहर के चार प्राथमिक तीर्थ स्थलों में से एक में की जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

सरस्वती मंदिर, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के नांदेड़ में स्थित सरस्वती मंदिर, गोदावरी नदी पर एक तीर्थ स्थान है। सक्करकोट्टम, जहां देवी को चीनी मिलती है और यह मंदिर पूजा का हिस्सा है।

Image credits: Getty
Hindi

सरस्वती मंदिर, तेलंगाना

तेलंगाना के सिद्दीपेट में वारगल सरस्वती मंदिर में देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। अक्षराभ्यास अनुष्ठान, जो युवाओं को अक्षर और विद्या से परिचित कराता है, वहां लोकप्रिय है।

Image credits: social media
Hindi

सरस्वती मंदिर, गोवा

गोवा के कावलेम में सारस्वत मंदिर, सरस्वती का सम्मान करता है। यह ऐतिहासिक मंदिर सारस्वत ब्राह्मण धार्मिक केंद्र है।

Image credits: Our own

Grammy Awards में अजब-गजब फैशन, उर्फी जावेद ले सकती हैं IDEA

प्यार का मौसम होगा रंगीन, February में BF-GF घूमें 7 शहर

बोल्ड लिप्स से विंटेज ड्रेस तक Grammy Awards 2024 में छाया ये फैशन

एक बार पहन लिए श्रद्धा कपूर से इयररिंग, तो मांग-मांग कर ले जाएगी दोस्त