बोल्ड लिप्स से विंटेज ड्रेस तक Grammy Awards 2024 में छाया ये फैशन
Other Lifestyle Feb 05 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
गोल्डन जालीदार ड्रेस
ग्रैमी अवार्ड 2024 के दौरान कई सेलिब्रिटी डिफरेंट लुक में नजर आए। इस दौरान माइली साइरस ने गोल्डन कलर की ऐसी जालीदार ड्रेस पहनी जो पूरी ट्रांसपेरेंट है।
Image credits: social media
Hindi
लूज ड्रेस का रहा ट्रेंड
ग्रैमी अवार्ड के दौरान एक और फैशन ट्रेंड देखने को मिला, जिसमें कई सेलिब्रिटीज ने बॉडी फिटेड ड्रेस की जगह लूज ड्रेस पहनीं।
Image credits: social media
Hindi
नेकलेस के लिए सेलिब्रिटी का प्यार
ग्रैमी अवार्ड के दौरान टेलर स्विफ्ट से लेकर कई सेलिब्रिटीज ने एंटीक नेक पीस पहने, जिसने सभी का अटेंशन खींचा।
Image credits: social media
Hindi
डीप नेकलाइन ड्रेस
ग्रैमीस के रेड कार्पेट पर डीप नेकलाइन का बोलबाला था। कई सेलिब्रिटीज ने वी नेक डीप ड्रेस या डीप ट्यूब ड्रेस कैरी की।
Image credits: social media
Hindi
ब्लेजर एसेसरीज
ग्रैमी अवार्ड में केवल फीमेल सेलिब्रिटीज नहीं बल्कि मेल सेलिब्रिटीज ने भी बहुत अटेंशन हासिल की। इस दौरान ब्लेजर्स पर एसेसरीज काफी ट्रेंड में दिखी।
Image credits: social media
Hindi
डिफरेंट हेयरस्टाइल
ग्रैमी अवार्ड के दौरान टेलर स्विफ्ट से लेकर कई एक्ट्रेसेस ने साइट पार्टीशन कर एक तरफ अपने हेयर को स्टाइल किया और एरिन एलन केन ने तो बहुत अजीब सी हेयर स्टाइल बनाई।
Image credits: social media
Hindi
बॉडी ज्वेलरी
अट्रैक्टिव बॉडी ज्वेलरी पिछले कुछ समय से काफी ट्रेंड में है। इस साल ग्रैमी अवार्ड 2024 में सेलेब्स ने इसका खूब इस्तेमाल किया।
Image credits: social media
Hindi
विंटेज क्लॉथ
ग्रैमीस में विंटेज गाउंस सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रही, जिसमें ओलिविया ने 1995 वर्साचे की ड्रेस पहनी, जबकि कैरोलिन पोलाचेक ने 1998 ओलिवियर थेस्केन्स की ड्रेस पहनी।
Image credits: social media
Hindi
रेड लिप कलर
कुछ समय से सेलिब्रिटीज न्यूड कलर की और ज्यादा अट्रैक्ट हो रहे हैं, लेकिन ग्रैमी अवार्ड में क्लासिक और फॉरएवर रेड लिप्स को कई सेलिब्रिटीज ने ट्राई किया।