आप इस तरह के लेटेक्स या फिर लैदर फैब्रिक में अनईवन गाउन चुन सकती हैं। ये ना सिर्फ आपके लुक में बोल्डनेस बढ़ाएंगे बल्कि आपको सबसे अलग भी दिखाएंगे।
पार्टी नाइट या फिर वेलेंनटाइन डेट के लिए इस तरह की सीक्विन मिनी आउटफिट सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं। इसके साथ आप हमेशा न्यूड टोन वाले मेकअप की अप्लाई करें।
ब्लेजर-स्कर्ट या फिर पैंट सूट स्टाइल में ब्रालेट के साथ वाले इस तरह के थ्री-पीस सेट ले सकती हैं। ये सबसे हटकर क्लासी लुक देंगे। साथ ही ऐसे स्टाइल आपकी हाइट को भी लंबा दिखाते हैं।
आइवरी से लेकर पेस्टल शेड तक में आप इस तरह के डिजाइनर फ्लोर स्वीपिंग गाउन चुनें। इन गाउन की फ्रिंज एंड फ्रिल स्टाइलिंग आपको लंबा दिखाने में मदद करती है।
थाई-लेंथ वाली मिनी ड्रेसेस हमेशा हर गर्ल को क्यूट लुक देती हैं। आप मनीषा रानी की तरह ऐसी नेट फैब्रिक वाली बार्बी ड्रेस भी इस वेलेंटाइन पर आजमा सकती हैं।
फिगर फ्लॉन्टिंग के लिए आप इस तरह की बॉडीकोन थाई हाई स्लिट ड्रेस चुनें। ये आपके बॉडी टाइप को क्लासी बनाएगी और ईजी टू वियर रहेगी।
रफ एंड टफ स्टाइलिंग के साथ आई कैची लुक के लिए आप ऐसा कोई को-आर्डो स्टाइल सेट चुनें। ज्यादातर ये शॉर्ट हाइट गर्ल्स पर खूब जमता है। इसे साथ आप हील्स और शूज दोनों पेयर कर सकती हैं।