Manisha Rani की 8 ड्रेस जो छोटी हाइट वाली गर्ल्स जरूर चुनें
Other Lifestyle Feb 05 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
लैदर अनईवन फैब्रिक गाउन
आप इस तरह के लेटेक्स या फिर लैदर फैब्रिक में अनईवन गाउन चुन सकती हैं। ये ना सिर्फ आपके लुक में बोल्डनेस बढ़ाएंगे बल्कि आपको सबसे अलग भी दिखाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्विन मिनी आउटफिट
पार्टी नाइट या फिर वेलेंनटाइन डेट के लिए इस तरह की सीक्विन मिनी आउटफिट सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं। इसके साथ आप हमेशा न्यूड टोन वाले मेकअप की अप्लाई करें।
Image credits: instagram
Hindi
थ्री-पीस सेट
ब्लेजर-स्कर्ट या फिर पैंट सूट स्टाइल में ब्रालेट के साथ वाले इस तरह के थ्री-पीस सेट ले सकती हैं। ये सबसे हटकर क्लासी लुक देंगे। साथ ही ऐसे स्टाइल आपकी हाइट को भी लंबा दिखाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्रिंज एंड फ्रिल स्टाइल गाउन
आइवरी से लेकर पेस्टल शेड तक में आप इस तरह के डिजाइनर फ्लोर स्वीपिंग गाउन चुनें। इन गाउन की फ्रिंज एंड फ्रिल स्टाइलिंग आपको लंबा दिखाने में मदद करती है।
Image credits: instagram
Hindi
नेट फैब्रिक बार्बी ड्रेस
थाई-लेंथ वाली मिनी ड्रेसेस हमेशा हर गर्ल को क्यूट लुक देती हैं। आप मनीषा रानी की तरह ऐसी नेट फैब्रिक वाली बार्बी ड्रेस भी इस वेलेंटाइन पर आजमा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बॉडीकोन थाई हाई स्लिट ड्रेस
फिगर फ्लॉन्टिंग के लिए आप इस तरह की बॉडीकोन थाई हाई स्लिट ड्रेस चुनें। ये आपके बॉडी टाइप को क्लासी बनाएगी और ईजी टू वियर रहेगी।
Image credits: instagram
Hindi
को-आर्डो स्टाइल सेट
रफ एंड टफ स्टाइलिंग के साथ आई कैची लुक के लिए आप ऐसा कोई को-आर्डो स्टाइल सेट चुनें। ज्यादातर ये शॉर्ट हाइट गर्ल्स पर खूब जमता है। इसे साथ आप हील्स और शूज दोनों पेयर कर सकती हैं।