Alia जैसी चाहिए रेडियंट स्किन, घर पर बनाएं ये 2 Face Serums
Other Lifestyle Feb 04 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
फेस सीरम घर पर बनाएं
आजकल कई अलग-अलग ब्रांड की सीरम बाजर में मिलने लगे हैं, लेकिन ये आपके फेस को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप घर पर ही face serum बनाने की विचार जरूर करें।
Image credits: social media
Hindi
स्किन हेल्थ करें मेंटेन
हर एक लड़की को अपने रुटीन में फेस सीरम को जरूर शामिल करना चाहिए। इससे सीधे स्किन हेल्थ मेंटेन करने में मदद मिलती है। अब घर पर ही आप 2 खास फेस सीरम बना सकती हैं।
Image credits: freepik
Hindi
नारियल तेल देगा नैचुरल चमक
बेजान त्वचा का सामना अक्सर करना पड़ता है और इससे प्राकृतिक चमक खत्म हो आती है। यह अक्सर अत्यधिक प्रदूषण और टैनिंग से होता है। इसे दूर करने में अब नारियल तेल आपकी मदद करेगा।
Image credits: Getty
Hindi
ऐसे बनाएं सीरम
कोकोनट ऑयल और हल्दी पाउडर से बना सीरम इसे ठीक करने में सबसे मददगार है। इसे घर पर एक चम्मच कोल्ड-प्रेस्ड नारियल तेल में एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाकर बनाया जा सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
डैमेज स्किन भी होगी सही
नारियल का तेल डैमेज स्किन को पोषण देने में मदद करता है, जबकि हल्दी प्राकृतिक चमक देने में मदद करती है।
Image credits: pexels
Hindi
दालचीनी वाला सीरम
दालचीनी नैचुरल तरीके से स्किन की देखभाल करती है। समान मात्रा में शहद और दालचीनी को मिलाकर इसे बनाएं। आपका इंस्टेंट फेस सीरम अब रेडी है।
Image credits: Getty
Hindi
मुंहासे वाले एरिया पर लगाएं
ये अपने एंटी-बैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुणों के साथ, मुंहासे को काफी कम करने में मदद करती है। होममेड फेस सीरम को एक्टिव मुंहासे वाले एरिया पर लगाया जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
क्लियर स्किन का मिलेगा रिजल्ट
आप लगातार अगर हफ्ते में तीन दिन इस दालचीनी और हनी सीरम का उपयोग करते हैं तो आपको तुरंत ही क्लियर स्किन का रिजल्ट मिलने लगेगा।