Hindi

Alia जैसी चाहिए रेडियंट स्किन, घर पर बनाएं ये 2 Face Serums

Hindi

फेस सीरम घर पर बनाएं

आजकल कई अलग-अलग ब्रांड की सीरम बाजर में मिलने लगे हैं, लेकिन ये आपके फेस को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप घर पर ही face serum बनाने की विचार जरूर करें।

Image credits: social media
Hindi

स्किन हेल्थ करें मेंटेन

हर एक लड़की को अपने रुटीन में फेस सीरम को जरूर शामिल करना चाहिए। इससे सीधे स्किन हेल्थ मेंटेन करने में मदद मिलती है। अब घर पर ही आप 2 खास फेस सीरम बना सकती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

नारियल तेल देगा नैचुरल चमक

बेजान त्वचा का सामना अक्सर करना पड़ता है और इससे प्राकृतिक चमक खत्म हो आती है। यह अक्सर अत्यधिक प्रदूषण और टैनिंग से होता है। इसे दूर करने में अब नारियल तेल आपकी मदद करेगा। 

Image credits: Getty
Hindi

ऐसे बनाएं सीरम

कोकोनट ऑयल और हल्दी पाउडर से बना सीरम इसे ठीक करने में सबसे मददगार है। इसे घर पर एक चम्मच कोल्ड-प्रेस्ड नारियल तेल में एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाकर बनाया जा सकता है। 

Image credits: Getty
Hindi

डैमेज स्किन भी होगी सही

नारियल का तेल डैमेज स्किन को पोषण देने में मदद करता है, जबकि हल्दी प्राकृतिक चमक देने में मदद करती है।

Image credits: pexels
Hindi

दालचीनी वाला सीरम

दालचीनी नैचुरल तरीके से स्किन की देखभाल करती है। समान मात्रा में शहद और दालचीनी को मिलाकर इसे बनाएं। आपका इंस्टेंट फेस सीरम अब रेडी है। 

Image credits: Getty
Hindi

मुंहासे वाले एरिया पर लगाएं

ये अपने एंटी-बैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुणों के साथ, मुंहासे को काफी कम करने में मदद करती है। होममेड फेस सीरम को एक्टिव मुंहासे वाले एरिया पर लगाया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

क्लियर स्किन का मिलेगा रिजल्ट

आप लगातार अगर हफ्ते में तीन दिन इस दालचीनी और हनी सीरम का उपयोग करते हैं तो आपको तुरंत ही क्लियर स्किन का रिजल्ट मिलने लगेगा।

Image credits: social media

सस्ती साड़ी के लिए टेलर से बनवाएं 9 ब्लाउज, इन हसीनाओं लें Idea

City of Love कहां हैं? जो बन चुका हर कपल का Dream Holiday Destination

TV की नागिन के 10 रेड लुक्स, वैलेंटाइन डे पर करें COPY

V-Day पर बॉयफ्रेंड के लिए पहनें 7 सुंदर लाल साड़ी! मिलेगा मैरिज प्रपोज