Other Lifestyle

सस्ती साड़ी के लिए टेलर से बनवाएं 9 ब्लाउज, इन हसीनाओं लें Idea

Image credits: instagram

ब्रालेट ब्लाउज लुक

अगर आपको अपनी प्लेन साड़ी को सेक्सी लुक देना है, तो यह मेटल लुक वाला ब्रालेट ब्लाउज परफेक्ट चॉइस है। इसे आप कई तरह की साड़ियों के साथ मैच कर सकती हैं।

Image credits: instagram

हॉल्टर नेक फ्रंट स्लिट ब्लाउज

प्लेन ब्लैक कलर की साड़ी के साथ हॉट लगना है तो इस तरह का हॉल्टर नेक वाला फ्रंट स्लिट ब्लाउज ब्लाउज बनवा सकती हैं। यह आपको परफेक्ट ग्लैम टच देगा।

Image credits: instagram

यूनिक स्टाइल डबल ब्लाउज

अगर आपको अपनी प्लेन साड़ी को डिफरेंट लुक देना है, तो आप डबल ब्लाउज लुक वाले ब्लाउज को स्टिच करवा सकती हैं। यह बहुत खूबसूरत और लीक से हटकर दिखता है। 

Image credits: instagram

स्लीवलेस सिल्क ब्लाउज

प्लेन और बिल्कुल साड़ी के साथ आप इस सिल्क फैब्रिक से बना ऐसा स्लीवलेस ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। ध्यान रखें कि नेकलाइन डीप रखें जो कि आपको डिफरेंड लुक देगी।

Image credits: instagram

एंब्रायडरी मैचिंग ब्लाउज

आप चाहें तो साड़ी से मैच होता हुए रंग का आइवरी ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें एक शेड डार्क कलर की एम्ब्रॉएडरी हो तो यह सूदिंग और सटल लुक देगा।

Image credits: instagram

सीक्विन ब्लाउज

आजकल सीक्विन ब्लाउज खूब सुर्खियों में हैं, रानी मुखर्जी की तरह आप भी प्लेन साड़ी को ब्लैक सीक्विन ब्लाउज के साथ पेयर करके गजब लुक पा सकती हैं। 

Image credits: instagram

गोल्डन शिमर ब्लाउज

प्लेन सिंगल कलर की ऑम्ब्र पैटर्न वाली साड़ी के साथ आप काजोल की तरह ऐसा गोल्डन या फिर सिल्वर शिमर ब्लाउज बनवा सकती हैं, ये आपको लुक को इन्हैन्स कर देता है।

Image credits: instagram

नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

यूं एथनिक क्वीन वाइब चाहती हैं तो प्लने साड़ी के साथ ऐसा नूडल स्ट्रैप ब्लाउज पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। इसकी नेकलाइन के साथ आप एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं।

Image credits: instagram