Hindi

City of Love कहां हैं? जो बन चुका हर कपल का Dream Holiday Destination

Hindi

सिनेमैटिक रोमांस

बिफोर सनसेट और मिडनाइट इन पेरिस जैसी बेस्ट रोमांटिक फिल्मों के बैकड्रॉप में हमेशा पेरिस को दिखाया गया है जिसकी वजह से ये शहर प्यार का पर्याय बन गया है।

Image credits: Getty
Hindi

आस्टिटिक सिटी

पेरिस, दुनिया की कला राजधानी, रूमानियतवाद में गहराई से भरा हुआ है। शहर ने पेंटिंग्स, मूर्तियों, साहित्य आदि की बहुत ज्यादा भावनात्मक अभिव्यक्ति देखने को मिलती है। 

Image credits: social media
Hindi

प्रपोजल का बेस्ट प्लेस

एफिल टॉवर, नोट्रे डेम और ट्यूलरीज गार्डन जैसी जगहें खासतौर पर बेस्ट ड्रीमी प्रपोजल प्लेस के लिए जानी जाती हैं। यहां कई कपल्स ने एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार किया है।

Image credits: social media
Hindi

जादुई नजारे

पेरिस रात में जादुई नजारे में बदल जाता है, एफिल टॉवर जैसी लोकेशन रोशन हो जाती हैं। शहर का शाम का माहौल रोमांस और चांदनी में टहलने के लिए आइडल प्लेस बन जाता है।

Image credits: social media
Hindi

लव लॉक ब्रिज

पोंट डेस आर्ट्स, जो कभी अनगिनत प्रेम तालों से सुशोभित था आज प्रेम का प्रतीक बन गया है। ताले हटाने के बावजूद आज भी ये पुल एक रोमांटिक स्थान बना हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

हनीमून का स्वर्ग

पेरिस पूरी तरह से बुटीक होटलों का घर और इसीलिए ये एक पसंदीदा हनीमून डेस्टिनेशन है। शहर का आकर्षण प्रपोजल प्लेस से रोमांटिक मेमोरी लोकेशन पर फैला हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

टूरिस्त का पसंदीदा शहर

92% पर्यटक पेरिस को रोमांटिक मानते हैं। शहर की अंतरंग गलियाँ, आरामदायक बार और सुंदर नदी सीन इसके अनूठे आकर्षण में योगदान करते हैं।

Image Credits: Getty