Hindi

V-Day पर बॉयफ्रेंड के लिए पहनें 7 सुंदर लाल साड़ी! मिलेगा मैरिज प्रपोज

Hindi

जामदानी स्टाइल साड़ी

यह रेड कलर की वोवन डिजाइन वाली साड़ी जामदानी लुक में बहुत सुन्दर है। इस साड़ी का फैब्रिक कॉटन सिल्क है। साथ ही मैचिंग ब्लाउज में ये कमाल लग रही है।

Image credits: our own
Hindi

रेड जरी वर्क बॉर्डर साड़ी

यह साड़ी पूरी तरह से प्लेन और बॉर्डर पर हैवी जरी पैटर्न में है। यह सिल्क ब्लेन्ड फैब्रिक में है और इसका डिजाइनर बॉर्डर इसकी खासियत है। आप भी इसे ओपन पल्ला में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

रेड मोटिफ स्टाइल साड़ी

फुल टू रेड शेड में यह पार्टी वियर मोटिफ साड़ी प्यारी है। इस साड़ी पर पूरी हैवी रेड ही डिजाइन है। इसके साथ मैचिंग ब्लाउज कमाल का फैंसी लुक क्रिएट कर रहा है। 

Image credits: our own
Hindi

रेड फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी

आजकल इस तरह की प्रिंटेड फ्लोरल एम्ब्रॉएडरी बहुत खूबसूरत दिखती है। यह ऑर्गेन्जा फैब्रिक में है और इसके साथ आप चाहें तो कियारा जैसा ब्रालेट ब्लाउज चुन सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

ट्रेडिशनल बनारसी रेड साड़ी

रेड और गोल्ड टोन में यह बनारसी साड़ी बहुत सुन्दर और ट्रेडिशनल लुक में है। इसका फैब्रिक सिल्क ब्लेन्ड है और यह बनारसी पैटर्न में है। इसे तो आप आंख बंद करके चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपैरेंट रेड सीक्विन साड़ी

यह रेड साड़ी बहुत की लाइट सीक्विन वर्क के साथ बहुत सुन्दर लग रही है। रेड के साथ सिल्वर टोन में है और एम्बेलिश्ड लुक के साथ गॉर्जियस लुक दे रही है। इसका ट्रांसपैरेंट स्टाइल कमाल है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड ऑम्ब्रे साड़ी

शिफॉन फैब्रिक में यह रेड साड़ी ऑम्ब्र लुक में बहुत स्टाइलिश लुक दे रही है। इसे आप रेडी टू वेयर ऑप्शन में भी चुन सकती हैं, इसे पहनने में सिर्फ 1-2 मिनट ही लगेगा। 

Image credits: Instagram

बसंत पंचमी में लगाएं लड्डू पीला कलर का तड़का, पहनें 10 साड़ी-सूट

मेकअप में इन 8 तरह से फेस ऑयल का यूज, मिल जाएगी कोरियन ग्लास स्किन

हाफ सेंचुरी में भी लगेंगी हसीन! एकबार चुनें तो रंगीला गर्ल जैसे 7 सूट

टीचर को बसंत पंचमी पर गिफ्ट दें 7 पीली साड़ियां, देखकर हो जाएंगी खुश