हाफ सेंचुरी में भी लगेंगी हसीन! एकबार चुनें तो रंगीला गर्ल जैसे 7 सूट
Other Lifestyle Feb 04 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
अनारकली स्टाइल सूट
इस तरह के प्रिंटेड स्टाइल वाले अनारकली सूट बहुत एलिगेंट लगते हैं। इस लुक के साथ आप बालों के लिए हेयर बन बनाकर गजरे से लगाकर एकदम एथनिक अपीयरेंस पा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
चिकनकारी वर्क सूट
इस तरीके के चिकनकारी वर्क के सलवार-सूट को हमेशा फैशन में रहते हैं। इस तरह के स्टाइलिश लूज शरारा सूट को पहनकर आप भी सटल और सोबर लुक कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
A-लाइन स्ट्रैट सूट
छोटी हाइट वाली वूमन को इस तरह से A-लाइन स्ट्रैट सूट चुनने चाहिए। ये आपकी हाइट को लंबा दिखाते हैं और काफी स्टनिंग भी लगते है।
Image credits: insatgram
Hindi
फ्लोर लेंथ सूट डिजाइन
लंबी लेंथ वाले सूट एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहते हैं। ऐसे सूट आपको कई तरह के प्रिंट से लेकर एंब्रायडरी तक में आसानी से मिल जाएंगे। इसे मिनिमल जूलरी संग कैरी करें।
Image credits: instagram
Hindi
शॉर्ट कुर्ती विद शरारा
शॉर्ट कुर्ती स्टाइल सूट के साथ शरारा पैन्ट्स को भी पहना जा सकता है। इस स्टाइलिश हैवी वर्क सूट में उर्मिला कमाल की लग रही हैं। ऐसे सूट आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
सलवार के साथ लॉन्ग कमीज सूट
लूज सलवार-सूट को आजकल काफी पसंद किया जाने लगा है। इस तरीके के सूट लुक को आप भी कस्टमाइज करा सकती हैं। रेडीमेट में भी ये सूट आपको मार्केट में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रायडरी स्टाइल वाले सूट
फ्लोर लेंथ सूट को आप किसी शादी या ओकेजन के लिए पहन सकती हैं। आप इसपर एंब्रायडरी स्टाइल चुन सकती हैं। ये आपको रेडीमेड में भी मिल जाएगा।