इस तरह के प्रिंटेड स्टाइल वाले अनारकली सूट बहुत एलिगेंट लगते हैं। इस लुक के साथ आप बालों के लिए हेयर बन बनाकर गजरे से लगाकर एकदम एथनिक अपीयरेंस पा सकती हैं।
इस तरीके के चिकनकारी वर्क के सलवार-सूट को हमेशा फैशन में रहते हैं। इस तरह के स्टाइलिश लूज शरारा सूट को पहनकर आप भी सटल और सोबर लुक कैरी कर सकती हैं।
छोटी हाइट वाली वूमन को इस तरह से A-लाइन स्ट्रैट सूट चुनने चाहिए। ये आपकी हाइट को लंबा दिखाते हैं और काफी स्टनिंग भी लगते है।
लंबी लेंथ वाले सूट एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहते हैं। ऐसे सूट आपको कई तरह के प्रिंट से लेकर एंब्रायडरी तक में आसानी से मिल जाएंगे। इसे मिनिमल जूलरी संग कैरी करें।
शॉर्ट कुर्ती स्टाइल सूट के साथ शरारा पैन्ट्स को भी पहना जा सकता है। इस स्टाइलिश हैवी वर्क सूट में उर्मिला कमाल की लग रही हैं। ऐसे सूट आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।
लूज सलवार-सूट को आजकल काफी पसंद किया जाने लगा है। इस तरीके के सूट लुक को आप भी कस्टमाइज करा सकती हैं। रेडीमेट में भी ये सूट आपको मार्केट में मिल जाएंगे।
फ्लोर लेंथ सूट को आप किसी शादी या ओकेजन के लिए पहन सकती हैं। आप इसपर एंब्रायडरी स्टाइल चुन सकती हैं। ये आपको रेडीमेड में भी मिल जाएगा।