50 रु में GF को दें 7 बेस्ट गिफ्ट, Valentine Day 2024 ऐसे बनाएं खास
Other Lifestyle Feb 03 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Getty
Hindi
यूनिक गिफ्ट आइडिया
आज हम आपको मात्र 50 रुपये में दिए जाने लायक यूनिक गिफ्ट की लिस्ट दे रहे हैं जिससे आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करा सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
नेलपेंट का तोहफा
आप उनकी पसंद के कलर्स वाली नेलपेंट लाकर दे सकते हैं। आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं या खुद मार्केट जाकर भी खरीद सकते हैं।
Image credits: X
Hindi
DIY मटेरियल
पुराने फोटो इकट्ठा करके उन्हें क्रिएटिव तरीके से सजा सकते हैं या फिर आप कुछ क्रिएटिव हैंगिंग बनाकर भी इसबार अपनी गर्लफ्रेंड को दें। यह हैंडमेड गिफ्ट प्यार भरे रिश्ते को समेटेगा।
Image credits: adobe stock
Hindi
हाथ से लिखा हुआ ग्रीटिंग
आप एक खूबसूरत सा वैलेंटाइन कार्ड लिखें। आप 20, 30, 40 या 50 रुपये तक में ग्रीटिंग भी खरीद सकते हैं या खुद से भी बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्लांट और गमला
आप कोई पौधा और एक छोटा गमला दे सकते हैं। यह गिफ्ट नैचरल के प्रति प्रेम और एक साथ बढ़ने की खूबसूरत सीख देता है।
Image credits: Getty
Hindi
घर का बना खाना
आप इस बार अपनी गर्लफ्रेंड के लिए उनका पसंदीदा भोजन या फिर केक बनाएं। क्योंकि खाना किसी भी महंगे उपहार से ज्यादा खुशी देता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
गेम प्ले सेशन
शाम को आप एक प्ले ऑर्गनाइज कर सकते हैं। रोमांटिक कहानियां सुनाते हुए आप दोनों कई तरह के गेम एकसाथ खेल सकते हैं। यह करीब आने का खास मौका देगा।