Hindi

वेट लॉस जर्नी पर ब्रेक लगा सकते हैं ये 8 फल, कम करें इनका सेवन

Hindi

केले

अन्य फलों की तुलना में केले में कार्बोहाइड्रेट और नेचुरल शुगर ज्यादा होती है। जिसका ज्यादा मात्रा में सेवन करने से वेट गेन हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

अंगूर

अंगूर छोटे होते हैं, इनका ज्यादा सेवन करना आसान होता है, जिससे एक्स्ट्रा कैलोरी की मात्रा बढ़ सकती है। इसमें नेचुरल शुगर भी ज्यादा होती है, खासकर जब इसे सुखाकर किशमिश बनाई जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

आम

आम स्वादिष्ट होते हैं लेकिन कुछ अन्य फलों की तुलना में इनमें शुगर कंटेंट और कैलोरी भी ज्यादा होती है। यदि आप अपना वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं तो इन्हें सीमित मात्रा में खाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

चेरी

चेरी में भी नेचुरल शुगर और कैलोरी ज्यादा होती है, खासकर जब ज्यादा मात्रा में सेवन किया जाए या चेरी को सुखाकर खाया जाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

अनानास

अनानास में अन्य फलों की तुलना में नेचुरल शुगर अधिक होती है। अगर आप एक्स्ट्रा कैलोरी के सेवन से बचना चाहते हैं, तो इसका लिमिटेड मात्रा में सेवन करें।

Image credits: Freepik
Hindi

अंजीर

अंजीर बहुत मीठा होता है और कई अन्य फलों की तुलना में इसमें कैलोरी ज्यादा हो सकती है। इन्हें अक्सर सुखाकर भी खाया जाता है, जिससे इसका शुगर कंटेंट बढ़ जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

खजूर

खजूर या डेट्स भी शुगर और कैलोरी से भरपूर है। हालांकि, ये हेल्दी होते हैं, लेकिन सीमित मात्रा में ही इसका सेवन करना चाहिए। खासकर जब वजन कम करने की कोशिश की जा रही हो।

Image credits: Freepik
Hindi

अनार

अनार पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, लेकिन उनमें नेचुरल शुगर अधिक होती है। बहुत अधिक कैलोरी लेने से बचने के लिए सीमित मात्रा में इसका सेवन करें।

Image credits: Freepik

हिना खान से लेकर मौनी तक के Red ड्रेस हैं वैलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट

60 पार लगेंगी अपार सुंदरी! Juhi Chawla से लें 7 ग्रेसफुल सूट Idea

मस्त मस्त गर्ल की बेटी के 7 Outfits, वेलेंनटाइन पर टीनएजर्स करें Copy

Dubai में भव्य विला में रहती हैं सानिया मिर्जा, देखें घर की INSIDE PIC