वेलेंटाइन डे के लिए इस तरह की मिनी ड्रेसेस वाकई पिक्चर परफेक्ट हैं। राशा इस बॉडी हगिंग वाली पफी मिनी ड्रेस में सिंपल और एलिगेंट लग रही हैं। ऐसी ड्रैस आप जरूर ट्राई कर सकती हैं।
अगर आप सोबर दिखने का प्लान बना रही हैं ते को-आर्डो सेट पेयरिंग चुनें। इसके लिए कोई डीसेंट सा ब्रालेट लेकर उसे A-लाइन या ओपन पैंट, अपर के साथ सेट करके वियर करें।
ब्लैक कलर हमेशा से सबसे बेस्ट चॉइस रहता है। नाइट पार्टी में ये काफी कूल लगता है। आप चाहें तो राशा के इस कट आउट बॉडी हगिंग ड्रेस से आइडिया ले सकते हैं।
अगर आप काफी यंग है और ये आपका फर्स्ट वेलेंटाइन है तो आप इस तरह की क्यूट फ्लॉन्स आउटफिट चुनें। ये आपको की क्यूटनेस को बरकरार रखने का भी काम करेगी।
राशा थडानी का ये किलर लुक भी बहुत शानदार है। इसमें उन्होंने ट्यूब टॉप के साथ कार्गो स्टाइल का बॉटम पेयर करके अपने लुक के अपीलिंग बनाया है। इसे भी आप ईजी टू रीक्रिएट कर सकती हैं।
आजकल मार्केट में कई नए डिजाइन के थ्री पीस आउटफिट मिल रहे हैं। ऐसे में आप क्रॉप टॉप, जैकेट एंड स्कर्ट को चुन सकती हैं। इसकी लेंथ चॉइस आप अपने हिसाब से डिसाइड करें।
पार्टी वियर में बॉडीकोन ड्रेस की खूब डिमांड है। अब इस लुक को ही देख लीजिए, ऑफ शोल्डर में ये फ्रिंज वाली ड्रेस बेस्ट लग रही है। इसपर स्लीक हेयरस्टाइल खूब जमेगी।
टीनएजर्स में लीक के हटकर आउटफिट चुनने का ट्रेंड काफी आगे है। ऐसे में आप विंटेज स्टाइल में ऐसी मिरर वाली ड्रेस चुन सकती हैं। इसकी वी-नेकलाइन आपके फिगर को सोबर दिखाएगी।
अगर कुछ नया खरीदने का मन नहीं है तो आप अपनी अलमारी से रखी कोई पुरानी शर्ट लेकर उसके साथ बढ़िया सी स्कर्ट भी पेयर कर सकती हैं। साथ में बूट्स पहन लिए तो बात ही बन जाएगी।